शपथ के बाद झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र बोले- पिछड़ों को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता

संजय कुमार मिश्र इससे पहले उत्तराखंड हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस थे. गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा जस्टिस श्री मिश्र को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की गयी थी

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2023 11:43 AM

झारखंड हाईकोर्ट के 14वें चीफ जस्टिस के रूप में संजय कुमार मिश्र ने आज सोमवार को शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ दिलायी. इस समारोह में सीएम हेमंत सोरेन भी उपस्थित थे. शपथ ग्रहण करने के बाद चीफ जस्टिस ने कहा कि गरीब तबके के लोगों और पिछड़ों को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता में रहेगी.

चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने पुराने केस को ज्यादा महत्व देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि गरीब तबके के लोगों और पिछड़ों को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता में रहेगी और हर मामले पर त्वरित कार्यवाई की जाएगी. वहीं चीफ जस्टिस ने ने पत्रकारों से बातचीत के अंत में जय मातृभूमि, जय झारखंड कहा.

शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने आये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मीडिया से बाचचीत करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नये चीफ जस्टिस संजय मिश्र झारखंड जैसे पिछड़े राज्य में व्याप्त कानूनी उलझन को बेहतर तरीके से निबटा पाएंगे. आमतौर पर कहा जाता है कि झारखंड के पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यको को जल्दी न्याय नहीं मिलता है, उम्मीद है कि अब भी उन्हें आसानी से न्याय मिलेगा.

गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा जस्टिस मिश्र को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की गयी थी. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस पर अपनी मुहर लगी दी. बता दें कि संजय कुमार मिश्र इससे पहले उत्तराखंड हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस थे.

कौन हैं चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र

उत्तराखंड हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस संजय कुमार मिश्र का जन्म बोलांगीर में 29 दिसंबर 1961 को हुआ था. उनके पिता का नाम मारकंडेय मिश्र व माता ज्योतिर्मयी मिश्र है. टिकरा अपर प्राइमरी स्कूल में उन्होंने स्कूली शिक्षा शुरू की थी. दिल्ली विश्वविद्यालय से वर्ष 1984 में एमकॉम और वर्ष 1987 में एलएलबी पूरा किया. जस्टिस मिश्र ने वकालत का पेशा मार्च 1988 में शुरू किया था. ओड़िशा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और न्यायाधीश नियुक्त किये गये थे. फिर उत्तराखंड हाईकोर्ट में जज रहे. जस्टिस मिश्र ने 24 दिसंबर 2021 से लेकर 28 जून 2022 तक एक्टिंग चीफ जस्टिस के दायित्वों का भी निर्वहन किया है.

Next Article

Exit mobile version