Jharkhand News: झारखंड न्यायिक सेवा के वरीय अधिकारी व बोकारो के पीडीजे प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली. हाईकोर्ट के ह्वाइट हॉल में आयोजित समारोह में चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने श्री श्रीवास्तव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. श्री श्रीवास्तव के शपथ लेने के बाद झारखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या वर्तमान में 21 हो गई है. हाईकोर्ट में न्यायाधीशों का 25 पद स्वीकृत है.
हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या हुई 21
झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने श्री श्रीवास्तव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ लेने से पहले हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शाकिर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा जारी नियुक्ति वारंट का अंग्रेजी व हिंदी में पाठ किया. उन्होंने नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना की प्रति का भी पाठ किया. झारखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या वर्तमान में 21 हो गई है. हाईकोर्ट में न्यायाधीशों का 25 पद स्वीकृत है. अभी भी हाईकोर्ट में चार पद रिक्त है.
ये थे मौजूद
प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के हाईकोर्ट के नये जज के रूप में शपथ ग्रहण के अवसर पर झारखंड हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस अपरेश कुमार सिंह, जस्टिस एस चंद्रशेखर, जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद सहित हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीशगण, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, न्यायाधीशों के रिश्तेदार, महाधिवक्ता राजीव रंजन, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण व काउंसिल के अन्य सदस्यगण, राज्य सरकार के अधिकारी, वरीय अधिवक्ता, अधिवक्ता व गणमान्य लोग उपस्थित थे.
रिपोर्ट : राणा प्रताप