झारखंड हाईकोर्ट का केंद्र सरकार और एम्स दिल्ली को नोटिस, पूछा- एम्स देवघर का ओपीडी तैयार है तो शुरू क्यों नहीं
अदालत ने शपथ पत्र के माध्यम से जवाब दायर करने को कहा है. अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 अगस्त की तिथि निर्धारित की गयी.
Deoghar AIIMS Latest News रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने एम्स देवघर का ओपीडी शुरू करने को लेकर राज्य सरकार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार व एम्स दिल्ली को नोटिस जारी किया. अदालत ने प्रतिवादियों से पूछा कि जब एम्स देवघर का ओपीडी बन कर तैयार है, तो शुरू क्यों नहीं किया जा रहा है.
अदालत ने शपथ पत्र के माध्यम से जवाब दायर करने को कहा है. अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 अगस्त की तिथि निर्धारित की गयी. इससे पूर्व प्रार्थी राज्य सरकार की अोर से महाधिवक्ता राजीव रंजन व अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने पक्ष रखते हुए अदालत को बताया कि देवघर में एम्स का ओपीडी बन कर तैयार है.
कोरोना काल में भी ओपीडी शुरू नहीं हो पायी है. उद्घाटन के इंतजार में ओपीडी शुरू नहीं हो पा रही है. कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका है. यदि शीघ्र ओपीडी शुरू हो जाती है, तो कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों को आैर मजबूती मिलेगी. मेडिकल सुविधा बढ़ायी जा सकेगी.
Posted By : Sameer Oraon