24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईडी अफसरों के खिलाफ साजिश रचने के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, 21 नवंबर को होगी सुनवाई

अदालत ने जेल में रची गयी साजिश से संबंधित खबरों को गंभीरता से लिया और इडी को इस मामले में सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया.

रांची: हाईकोर्ट ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा (होटवार, रांची) में ईडी के अफसरों और मनी लाउंड्रिग के गवाहों के खिलाफ रची गयी साजिश से संबंधित रिपोर्ट 21 नवंबर से पहले ईडी को देने को कहा है. मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायाधीश आनंदा सेन की पीठ में मंगलवार को शिवशंकर शर्मा बनाम राज्य सरकार व अन्य के मामले की सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राजीव कुमार की ओर से पीठ को जेल में ईडी के अफसरों और गवाहों के खिलाफ रची गयी साजिश की जानकारी दी गयी. साथ ही इस संबंध में छपी खबरों को कोर्ट के सामने पेश किया.

सीलबंद लिफाफे में मांगी रिपोर्ट :

अदालत ने जेल में रची गयी साजिश से संबंधित खबरों को गंभीरता से लिया और ईडी को इस मामले में सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. अदालत ने इस याचिका की सुनवाई के लिए 21 नवंबर की तिथि निर्धारित की है. ईडी को सुनवाई की तिथि से पहले अपनी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद की विधि व्यवस्था पर जतायी चिंता, SSP को दो हफ्ते में रिपोर्ट दायर करने का निर्देश

उल्लेखनीय है कि शिवशंकर शर्मा ने वर्ष 2021 में एक जनहित याचिका दायर कर झारखंड में हो रही जमीन की हेराफेरी की जांच सीबीआइ और ईडी से कराने की मांग की थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि राज्य में अंचल अधिकारियों ने सब रजिस्ट्रार, उपायुक्त सहित जमीन से जुड़े अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की खरीद बिक्री की जा रही है. फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की रजिस्ट्री और म्यूटेशन होने के बाद पुलिसवाले पैसा लेकर जमीन पर कब्जा दिलाते हैं. इन आरोपों को देखते हुए जमीन की खरीद बिक्री मामले की जांच सीबीआइ और इडी से कराने का अनुरोध किया गया था.

इस बीच, ईडी ने खुद वर्ष 2022 और 2023 में इसीआइआर दर्ज कर फर्जी दस्तावेज पर हुए जमीन घोटाले की जांच शुरू कर दी. इडी ने वर्ष 2022 में ECIR/RNZO/18/2022 और ECIR/RNZO/10/2023 दर्ज की. इडी ने इन दोनों मामलों की जांच के दौरान रांची के तत्कालीन उपायुक्त छवि रंजन, कारोबारी अमित अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल सहित फर्जी दस्तावेज बनाने और अधिकारियों की मदद से जमीन बेचनेवाले को गिरफ्तार किया. साथ ही फर्जी जमीन की खरीद-बिक्री करनेवाले गिरोह के सरगना अफसर अली उर्फ अफसू के घर से राजस्व से जुड़े अधिकारियों की मुहरें और 35 फर्जी डीड जब्त किये गये थे. इडी द्वारा की गयी इस कार्रवाई की जानकारी शिवशंकर शर्मा की याचिका की सुनवाई के दौरान पहले ही दी जा चुकी है. अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए सात नवंबर की तिथि निर्धारित की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें