Loading election data...

धनबाद अग्निकांड का झारखंड हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, कल होगी सुनवाई

धनबाद अग्निकांड का झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. इस मामले की सुनवाई 2 फरवरी को होगी. धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में भीषण आग लग गयी थी, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गयी और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये थे.

By Mithilesh Jha | February 1, 2023 1:19 PM

Dhanbad Massive Fire: धनबाद अग्निकांड का झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने स्वत: संज्ञान लिया है. इस मामले की सुनवाई 2 फरवरी को होगी. धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट (Ashirvad Apartment Fire) में भीषण आग लग गयी थी, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गयी और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये थे.

मीडिया रिपोर्ट्स को जनहित याचिका में किया तब्दील

बता दें कि धनबाद के आशीर्वाद टावर में आग लगने से 14 लोगों की जलकर हुई माैत की घटना को झारखंड हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है. हाईकोर्ट ने मीडिया रिपोर्ट्स को स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका में तब्दील कर दिया है.

2 फरवरी को होगी धनबाद अग्निकांड की सुनवाई

एक्टिंग चीफ जस्टिस अपरेश कुमार सिंह व जस्टिस दीपक राैशन की खंडपीठ ने बुधवार को मीडिया में आयी खबर को गंभीरता से लिया. इसे पीआईएल में बदलते हुए केस की सुनवाई की तारीख दो फरवरी मुकर्रर कर दी.

Also Read: धनबाद अग्निकांड : विवाह समारोह में शामिल होने आयी थी जरीडीह बाजार की सास-बहू, झुलसने से हुई मौत, पसरा सन्नाटा

मंगलवार की देर शाम आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग

उल्लेखनीय है कि धनबाद के आर्शीवाद टावर में मंगलवार की शाम में भीषण अाग लग गयी थी. इस घटना में 10 महिलाओं सहित 14 लोगों की मौत हो गयी थी. से अधिक लोग 35 लोग घायल है. एक सप्ताह के दौरान धनबाद जिले में अाग से होनेवाली यह दूसरी बड़ी घटना है.

Also Read: धनबाद का हाजरा क्लिनिक अग्निकांड: दुर्गापुर के नामी डॉक्टर के बड़े पुत्र डॉ सोहम खमारू की मौत से पसरा मातम

Next Article

Exit mobile version