Loading election data...

झारखंड हाईकोर्ट , विधानसभा और राजभवन लगेंगे उच्च तकनीक के मेटल डिटेक्टर, जानें कैसे करेगा काम यह

राजधानी रांची के प्रमुख भवनों की सुरक्षा होगी हाइटेक. हाइकोर्ट, विधानसभा और राजभवन में लगेंगे उच्च तकनीक के मेटल डिटेक्टर

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2021 10:38 AM

Jharkhand News, Ranchi News रांची : झारखंड हाइकोर्ट, प्रोजेक्ट भवन, विधानसभा, राजभवन, पुलिस मुख्यालय और मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा हाइटेक होगी. सभी भवनों के प्रवेश द्वार (जहां से व्यक्ति अंदर प्रवेश कर सकता है) पर उच्च तकनीक के मेटल डिटेक्टर ( High Tech Metal Detector ) लगाये जायेंगे. यानी ये मेटल डिटेक्टर ( Metal Detector ) किसी की नजर में नहीं आयेंगे.

मौजूदा समय में उक्त स्थानों पर जो डोर मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) ( dfmd ) लगाये गये हैं, वह दिखायी पड़ते हैं. इनकी ऊंचाई छीट और चौड़ाई तीन फीट होती है. बहुत से लोग इससे होकर गुजरने के बजाय बगल से निकल जाते हैं. ऐसे में उक्त स्थानों की सुरक्षा में खतरा उत्पन्न हो सकता है. इसी को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने उच्च तकनीक वाले मेटल डिटेक्टर लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव को सरकार के पास भेज दिया गया है.

डीआरडीओ से मांगे गये सुझाव

वीवीआइपी सिक्यूरिटी के संदर्भ में पुलिस मुख्यालय ने डीआरडीओ (DRDO) (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) से सुझाव मांगा है. डीआरडीओ को भेजे पत्र में पूछा गया है कि सरकार के प्रमुख भवनों और वीवीआइपी की सुरक्षा को लेकर किस तरह के सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि प्रमुख संस्थानों और वीवीआइपी सुरक्षा में अत्याधुनिक और उपयोगी उपकरणों का इस्तेमाल कैसे किया जाये, इस संबंध में डीआरडीओ संबंधित राज्यों को जानकारी उपलब्ध कराता है. उसी आधार पर राज्यों की ओर से संबंधित उपकरणों की खरीद समय-समय पर की जाती है.

ऐसे काम करेगा मेटल डिटेक्टर

अगर कोई व्यक्ति हथियार, बम, विस्फोटक व तय मात्रा से ज्यादा मात्रा में धातु लेकर इन जगहों पर प्रवेश करने की कोशिश करेगा, तो अदृश्य मेटल डिटेक्टर की जद में आयेगा. डिटेक्टर से आवाज निकलेगी. इससे वहां तैनात सुरक्षाकर्मी सतर्क हो जायेंगे और उस व्यक्ति की पड़ताल करेंगे.

इसके अलावा कंट्रोल रूम में बैठा सुरक्षा पदाधिकारी भी सीसीटीवी कैमरे के जरिये उस व्यक्ति को देख सकेगा. वह भी अपने स्तर से मेटल डिटेक्टर के समीप तैनात सुरक्षाकर्मियों को निर्देश देने के साथ ही दूसरे सुरक्षाकर्मियों को भी तत्काल चौकस करेगा, ताकि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उक्त संदिग्ध गतिविधि वाले व्यक्ति के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर सके.

  • मुख्यमंत्री आवास, प्रोजेक्ट भवन और पुलिस मुख्यालय में भी लगाये जायेंगे उच्च तकनीक वाले मेटल डिटेक्टर

  • कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के जरिये रखी जायेगी नजर

  • पुलिस मुख्यालय ने प्रमुख भवनों की सुरक्षा को लेकर प्रस्ताव तैयार कर सरकार के पास भेजा

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version