Photo: रात में भी मनमोहक नजर आता है Jharkhand High Court का नया भवन, देखें तस्वीरें
झारखंड हाईकोर्ट का नया भवन बनकर लगभग तैयार है. हालांकि, 30 अप्रैल को ही यह हैन्डओवर होना था, लेकिन कुछ काम शेष रह जाने की वजह से इसे स्थगित किया गया. साथ ही इस भवन निर्माण में ध्यान दिया गया है कि कम से कम पेपर वर्क हो और पेपरलेस काम कैसे ज्यादा सटीक दस्तावेजों के संग्रह के साथ किया जा सके.
झारखंड हाईकोर्ट का नया भवन बनकर लगभग तैयार है. हालांकि, 30 अप्रैल को ही यह हैन्डओवर होना था, लेकिन कुछ काम शेष रह जाने की वजह से इसे स्थगित किया गया. लेकिन अब इंतजार की घड़ियां लगभग समाप्त हो चुकी है. भवन निर्माण को अंतिम रूप देने के लिए अभी 500 के अधिक मजदूर दिन-रात एक कर काम कर रहे है. कहा जा रहा है कि 10 से 20 मई के बीच इस भवन का काम पूरा हो जाएगा.
दिन में झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन की सुंदरता तो देखी ही होगी लेकिन रात में भी यह भवन बहुत ही सुंदर और आकर्षक नजर आता है. हाईकोर्ट के परिसर में कई तरह के झरने बनाए गए है तो यहां की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करती है.
साथ ही पूरे भवन में कई पेड़-पौधे लगे हुए है और वातावरण का ख्याल भी रखा गया है. आपको बता दें कि इस परिसर में कई फूलों वाले पौधे भी लगे है और यहां घूमने पर यह एहसास होता है जैसे कोई पार्क में आप भ्रमण कर रहे है.
रात के समय इस भवन की सुंदरता में चार चांद लग जाते है. बिल्डिंग का कलर इस रंग का है जिससे बिल्डिंग दूर से ही चमक रही होती है. भवन परिसर में कई भी लाइट लगाए गए है.
भवन के अंदर की बात करें तो मुख्य भवन में हर तल्ले की अपनी अलग विशेषता है. हर तल्ले पर कोर्ट रूम के बाहर भी कई शो प्लांट लगाए गए है जो कि यह परिचय देने के लिए काफी है कि यह झारखंड हाईकोर्ट का भवन है.
साथ ही इस भवन में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सीढ़ी के साथ-साथ ऑटोमैटिक एस्कलैटर की भी सुविधा है. साथ ही अंदर के यह भवन किसी महल से कम नजर नहीं आता है.
वहीं, कोर्ट रूम की बात करें तो यहां भी डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध है. न्यायाधीशों के लिए बैठने के लिए सहित एक कोर्ट रूम में रहने वाली हर जरूरी चीजें यहां उपलब्ध है, लेकिन इनकी क्वालिटी बेहतर है और बहुत ही आकर्षक है.