झारखंड में प्रभार के भरोसे चल रहा उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी उच्च शिक्षा निदेशक का पद 11 माह से खाली
झारखंड में पिछले वर्ष अक्तूबर से तकनीकी उच्च शिक्षा निदेशक का पद खाली है. उच्च शिक्षा निदेशक को प्रभार देकर कामकाज निबटाया जा रहा है. राज्य के 17 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्राचार्य के पद रिक्त हैं.
रांची, संजीव सिंह :
झारखंड में उच्च शिक्षा प्रभार में चल रहा है. विवि में नियमित शिक्षकों व कर्मचारियों के लगभग 70 प्रतिशत खाली हैं, जबकि कई विवि में असिस्टेंट रजिस्ट्रार, रजिस्ट्रार, फाइनांस अफसर, प्रो वाइस चांसलर, वाइस चांसलर जैसे महत्वपूर्ण पद प्रभार में चल रहे हैं. इतना ही नहीं, विवि अंतर्गत 64 अंगीभूत कॉलेजों में 50 कॉलेजों में नियमित प्राचार्य नहीं हैं और प्रोफेसर इंचार्ज से काम चलाया जा रहा है. जबकि, झारखंड में पिछले वर्ष अक्तूबर से तकनीकी उच्च शिक्षा निदेशक का पद खाली है. उच्च शिक्षा निदेशक को प्रभार देकर कामकाज निबटाया जा रहा है.
हालांकि, निदेशक पद पर नियमित नियुक्ति के लिए जेपीएससी के पास प्रस्ताव भेजा गया है. राज्य के 17 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्राचार्य के पद रिक्त हैं. राज्य के दो सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में एक बीआइटी सिंदरी में निदेशक के पद और पलामू इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राचार्य के पद खाली हैं. राज्य में रांची विवि, डीएसपीएमयू, जेयूटी, वीमेंस यूनिवर्सिटी जमशेदपुर, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि में ही नियमित कुलपति हैं, जबकि सिर्फ सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में ही प्रतिकुलपति के पद पर नियमित नियुक्ति है.
एक नजर में विवि व कॉलेजों में महत्वपूर्ण पदों की स्थिति
विवि- कौन-कौन पद खाली/प्रभार में
रांची विवि- प्रो वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार, फाइनांस अफसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार
कोल्हान विवि- वाइस चांसलर, प्रो वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार (अक्तूबर में खाली होगा), फाइनांस अफसर, डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के तीन पद
विनोबा भावे विवि- वाइस चांसलर, प्रो वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार, फाइनांस अफसर, डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार
नीलांबर-पीतांबर विवि- वाइस चांसलर, प्रो वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार, फाइनांस अफसर, डिप्टी रजिस्ट्रार
सिदो-कान्हू मुर्मू विवि- वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार, फाइनांस अवसर, एग्जाम कंट्रोलर
डीएसपीएमयू- असिस्टेंट रजिस्ट्रार
विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि- रजिस्ट्रार
वीमेंस यूनिवर्सिटी जमशेदपुर- रजिस्ट्रार, एग्जाम कंट्रोलर
झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी- रजिस्ट्रार, एग्जाम कंट्रोलर, फाइनांस अफसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार
झारखंड रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी- वाइस चांसलर, फाइनांस अफसर र अन्य पद
बिरसा कृषि विवि- वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार सहित अन्य पद
जनजातीय व क्षेत्रीय विवि- वाइस चांसलर, प्रो वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार, फाइनांस अफसर व अन्य पद