झारखंड हॉकी की पुरुष व महिला हाॅकी टीम गुवाहाटी गयी
24 से 31 जुलाई तक गुवाहाटी में ईस्ट जोन सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन होना है.
रांची. 24 से 31 जुलाई तक गुवाहाटी में ईस्ट जोन सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन होना है. इसमें शामिल होने के लिए झारखंड की महिला व पुरुष टीम के 42 सदस्यीय टीम शनिवार को असम के गुवाहाटी के लिए रवाना हुई. टीम को खेल विभाग की ओर से र्टेक शूट और जर्सी प्रदान किया गया. हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, महासचिव विजय शंकर सिंह, सीइओ रजनीश कुमार सहित अन्य ने शुभकमानाएं दी. महिला टीम में श्रुति कुमारी, नीलीमा सुरीन, सुस्मिता गुरिया, संदीपा कुमारी, रेजिना कुल्लू, पुष्पा मांझी, अंकिता लाकड़ा, रिलन टोपनो, प्रेमी बागे, एस्थर होरो, रजनी बारला, जीरन सोय मुंडू, सुगन सांगा, पुष्पा डांग, शिवानी खलखो, सोनाली तिर्की, सेवानी केरकेट्टा और गुलजन कुमारी शामिल हैं. वहीं बालिका टीम की कोच करुणा पूर्ति, सहायक कोच खुशी सिंह और मैनेजर अमिता रंजना मिंज को बनाया गया है. वहीं पुरुष टीम में विजय दहंगा, परदेशी मुंडा, आशीष पूर्ति, पात्रा हस्सा, अनमोल कोंगारी, डेविड तिग्गा, सुजीत केरकेट्टा, साइमन डोडरे, सालन होरो, सुमरे सोरेंग, जीवन पूर्ति, निकोलस टोपनो, अमित केरकेट्टा, टिंटस हेमरोम, साबियान किडो, गंगा टोपनो और अमित कोंगारी शामिल हैं. टीम के कोच अनमोल टोप्पो और मनीष कुमार व मैनेजर नरेंद्र कुमार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है