24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2023: रांची के बाजारों में चढ़ा होली का रंग, बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए उपलब्ध है लेटेस्ट कलेक्शन

Holi 2023: आठ मार्च को होली है. इस खुशी को इंज्वॉय करने के लिए हर कोई तैयार है. ऐसे में छोटे से लेकर बड़े दुकानदार भी कहां पीछे रहने वाले हैं. रंगों के त्योहार होली की खुशी को दोगुना करने के लिए दुकानदारों ने भी कपड़ों के नये-नये कलेक्शन मंगाये हैं.

Undefined
Holi 2023: रांची के बाजारों में चढ़ा होली का रंग, बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए उपलब्ध है लेटेस्ट कलेक्शन 7

राजधानी रांची में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए खास तौर पर कपड़े के कलेक्शन उपलब्ध हैं. होली पर युवकों के लिए कॉटन व सिल्क में कुर्ता-पायजामा और युवतियों के लिए कुर्ती सूट खास मंगाये गये हैं. वहीं, महिलाओं के लिए होली में शिफॉन और कॉटन साड़ी की विस्तृत रेंज पेश की गयी है.

Undefined
Holi 2023: रांची के बाजारों में चढ़ा होली का रंग, बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए उपलब्ध है लेटेस्ट कलेक्शन 8

होली में युवकों के बीच को कुर्ता-पायजामा या कुर्ता के साथ जींस पसंद किया जा रहा है. दुकानदारों ने बताया कि होली के लिए सफेद कुर्ता ज्यादा पसंद किये जाते हैं. इसलिए सफेद कुर्ता लांग व शॉट में मंगाये गये हैं. इसमें प्लेन, नेक वर्क जैसे काम भी है. इसके अलावा हल्के रंगों में लाल, पीला, नीला, गुलाबी जैसे कई रंगों में कुर्ता सेट है. इनकी कीमत 1000 रुपये से शुरू है. जींस, शर्ट, टी शर्ट, फॉर्मल पैंट आदि भी नये रेंज में उपलब्ध है.

Undefined
Holi 2023: रांची के बाजारों में चढ़ा होली का रंग, बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए उपलब्ध है लेटेस्ट कलेक्शन 9

युवतियों के लिए कई रेंज में कुर्ती व सूट भी है. इनमें फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ती और सूट होली के लिए खास मंगाये गये हैं. इनकी डिमांड भी बाजार में अच्छी है. दुकानदारों ने बताया कि युवतियों के लिए डिजाइनर कुर्ती से लेकर नेक वर्क कुर्ती की कई रेंज उपलब्ध हैं. वहीं, स्ट्रेट पैंट विथ कुर्ती सेट और प्लाजो सेट की भी डिमांड काफी है. जींस, टॉप, वन पीस, पटियाला सूट, लखनवी चिकन वर्क सूट पीस, रेशम वर्क सूट पीस आदि भी पसंद किये जा रहे हैं. सूट पीस की कीमत 1500 रुपये से शुरू है, जबकि फ्लोरल कुर्ती सेट की रेंज 2,000 रुपये से शुरू है.

Undefined
Holi 2023: रांची के बाजारों में चढ़ा होली का रंग, बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए उपलब्ध है लेटेस्ट कलेक्शन 10

होली को लेकर बाजार में कुर्ता-पायजामा की कई रेंज पेश की गयी है. कॉटन में लाल, पीला, नीला, गुलाबी सहित अन्य रंगों में कुर्ता और सफेद पायजामा का सेट उपलब्ध है. यह एक साल से 15 साल तक के बच्चों के लिए मिल रहा है. वहीं, लखनवी चिकन वर्क के साथ प्लेन कुर्ता सबसे ज्यादा बड़ों को पसंद आ रहा है.

Undefined
Holi 2023: रांची के बाजारों में चढ़ा होली का रंग, बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए उपलब्ध है लेटेस्ट कलेक्शन 11

यह 300-2500 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है. इसके अलावा जींस एंड पैंट, टी-शर्ट, शर्ट, टी-शर्ट पैंट सेट सहित अन्य कपड़ों की विशाल रेंज हैं. वहीं, युवतियों में कॉटन सूट में पटियाला, प्लाजो, स्ट्रेट पैंट सेट में कुर्ती विथ दुपट्टा सेट बिक रहा है. इसके अलावा गाउन, पटियाला सूट, वेस्टर्न वेयर, डिजाइनर टॉप, फैंसी फ्रॉक, कुरती सेट, टॉप, जींस, जंप सूट आदि भी बिक रहे हैं, जो हर रेंज में उपलब्ध है.

Undefined
Holi 2023: रांची के बाजारों में चढ़ा होली का रंग, बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए उपलब्ध है लेटेस्ट कलेक्शन 12

महिलाओं के लिए कॉटन व शिफॉन साड़ी की विशाल रेंज पेश की गयी है. चुनरी प्रिंट काॅटन व शिफॉन साड़ी काफी पसंद की जा रही है. इसके अलावा डिजाइनर साड़ी, लाइट वर्क, सिक्वेंस वर्क, मिरर वर्क जैसे कई वर्क में साड़ियां उपलब्ध हैं. बाजार में कॉटन साड़ी 500-2500 रुपये तक की रेंज में बिक रही है. अन्य डिजाइन में साड़ियां 1,000 रुपये से शुरु हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें