14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Holiday list: झारखंड में 2024 में कितने दिनों की होगी सरकारी छुट्टी? अधिसूचना जारी, ये है पूरी लिस्ट

बैंकों की वार्षिक बंदी एक अप्रैल को होगी. रविवार होने की वजह से 14 जनवरी को सोहराय, 24 मार्च को होलिका दहन, 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती, 21 अप्रैल को महावीर जयंती, 30 जून को हूल दिवस, सात जुलाई को रथयात्रा, तीन नवंबर को चित्रगुप्त पूजा का अवकाश अलग से घोषित नहीं किया गया है.

रांची: राज्य सरकार ने वर्ष 2024 के लिए सार्वजनिक अवकाश की तिथियां घोषित कर दी हैं. एनआई एक्ट के तहत 21 और कार्यपालक आदेश के तहत 12 दिनों की छुट्टियां अधिसूचित की गयी हैं. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. आपको बता दें कि बैंकों की वार्षिक बंदी एक अप्रैल को होगी. रविवार होने की वजह से 14 जनवरी को सोहराय, 24 मार्च को होलिका दहन, 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती, 21 अप्रैल को महावीर जयंती, 30 जून को हूल दिवस, सात जुलाई को रथयात्रा, तीन नवंबर को चित्रगुप्त पूजा का अवकाश अलग से घोषित नहीं किया गया है.

कार्यपालक आदेश में 12 दिनों का अवकाश

कार्यपालक घोषित अवकाश में 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जयंती, 14 फरवरी को बसंत पंचमी, 24 फरवरी को संत रविदास जयंती, एक मई को मजदूर दिवस, नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, 19 अगस्त को रक्षा बंधन, सात सितंबर को गणेश चतुर्थी, 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा, तीन अक्तूबर को शारदीय नवरात्र, 10 अक्तूबर को दशहरा व दो नवंबर को गोवर्द्धन पूजा को शामिल किया गया है.

Also Read: झारखंड: ईडी ने साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम को भेजा समन, 22 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

एनआई एक्ट के तहत अवकाश

एनआई एक्ट के तहत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, आठ मार्च को महाशिवरात्रि, 25 मार्च को होली, 29 मार्च को गुड फ्राइडे, 11 अप्रैल को ईद, 17 अप्रैल को रामनवमी, 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 17 जून को बकरीद, 17 जुलाई को मुहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 26 अगस्त को जन्माष्टमी, 14 सितंबर को करमा, 16 सितंबर को मोहम्मद साहब की जयंती, दो अक्तूबर को गांधी जयंती, 11 अक्तूबर को महाअष्टमी व महानवमी, 12 अक्तूबर को विजयादशमी, 31 अक्तूबर को दीपावली, सात व आठ नवंबर को छठ, 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती व 25 दिसंबर को क्रिसमस का छुट्टी घोषित की गयी है.

Also Read: झारखंड: 540 एकड़ वन भूमि की हेराफेरी करने वाले वन विभाग के अमीन निरीक्षक सुधीर कुमार सिन्हा को ACB ने दबोचा

ये खास पर्व हैं रविवार को

बैंकों की वार्षिक बंदी एक अप्रैल को होगी. रविवार होने की वजह से 14 जनवरी को सोहराय, 24 मार्च को होलिका दहन, 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती, 21 अप्रैल को महावीर जयंती, 30 जून को हूल दिवस, सात जुलाई को रथयात्रा, तीन नवंबर को चित्रगुप्त पूजा का अवकाश अलग से घोषित नहीं किया गया है.

Also Read: झारखंड: ACB ने होमगार्ड के दो जवानों को तीन हजार घूस लेते किया अरेस्ट, ड्यूटी के एवज में ले रहे थे रिश्वत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें