13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Holiday News: झारखंड के सरकारी बाबुओं को कितनी मिलेगी छुट्टी, जानें 2023 का कलेंडर

झारखंड में सरकारी छुट्टियों की घोषणा कर दी गयी है. साल में कुल 33 छुट्टियों के तारीख की घोषणा हुई है. वहीं, दीपावली और विश्वकर्मा पूजा सहित कई बड़े त्योहार रविवार को पड़ने के कारण अलग से छुट्टी देने का प्रावधान नहीं किया गया है. कार्मिक विभाग से छुट्टी से संबंधित आदेश जल्द ही जारी कर देगा.

Jharkhand Holiday News: झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने वर्ष 2023 के दौरान अपने कर्मचारियों और अधिकारियों को दी जाने वाली सरकारी छुट्टियों की घोषणा कर दी गयी है. नये साल में एनआई एक्ट (NI Act) के तहत कुल 21 राजपत्रित अवकाश का ऐलान किया है. वहीं, कार्यपालक आदेश (Executive Order) के तहत कर्मचारियों को 12 छुट्टियां दी जाएंगी. सबसे बड़ी बात यह है कि साल 2023 में दीपावली और विश्वकर्मा पूजा सहित कई बड़े त्योहार साप्ताहिक अवकाश रविवार के दिन हैं. इसलिए सरकार की ओर से इसके लिए अलग से कोई छुट्टी देने का प्रावधान नहीं किया गया है. कार्मिक विभाग जल्द ही इससे संबंधित आदेश जारी कर देगा. आइए, जानते हैं कि साल 2023 के दौरान झारखंड के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को एनआई एक्ट और कार्यपालक आदेश के तहत किन-किन तिथियों को छुट्टियां दी जाएंगी.

एनआइ एक्ट के तहत अवकाश की स्थिति

पर्व त्योहार : तारीख
गणतंत्र दिवस : 26 जनवरी
महाशिवरात्रि : 18 फरवरी
होलिका दहन : 07 मार्च
होली : 08 मार्च
रामनवमी : 30 मार्च
महावीर जयंती : 04 अप्रैल
गुड फ्राइडे : 07 अप्रैल
आंबेडकर जयंती : 14 अप्रैल
ईद-उल-फित्र : 22 अप्रैल
बुद्ध पूर्णिमा : 05 मई
ईद-उल-जुहा : 29 जून
मुहर्रम : 29 जुलाई
स्वतंत्रता दिवस  : 15 अगस्त
जन्माष्टमी : 07 सितंबर
ईद-ए-मिलाद  : 28 सितंबर
गांधी जयंती : 02 अक्तूबर
महानवमी : 23 अक्तूबर
विजयादशमी : 24 अक्तूबर
छठ : 20 नवंबर
गुरु नानक जयंती : 27 नवंबर
क्रिसमस : 25 दिसंबर

रविवार को है ये पर्व त्योहार

बता दें कि कई पर्व त्योहार रविवार को पड़ रहे हैं. इस कारण अलग से छुट्टी घोषित नहीं की गयी है. इसके तहत 23 अप्रैल को सरहुल है जो रविवार को पड़ेगा. इसके अलावा 22 अक्टूबर को महाअष्टमी, 12 नवंबर को दीपावली और 19 नवंबर को सूर्य षष्ठी सांध्य अर्घ रविवार होने की वजह से अलग से अवकाश नहीं घोषित किया गया है. बैंक लेखा की वार्षिक बंदी एक अप्रैल शनिवार को होगी. हालांकि, चांद के मुताबिक मुस्लिम त्योहारों के अवकाश की तिथि में परिवर्तन संभव है.

Also Read: TTPS ने बनाया नया कीर्तिमान, महीने में सबसे कम तेल खपत करने में 26 साल के अपने रिकॉर्ड को तोड़ा

कार्यपालक आदेश के तहत अवकाश की स्थिति

पर्व त्योहार : तारीख
सोहराय : 13 जनवरी
मकर संक्रांति : 14 जनवरी
नेताजी जयंती : 23 जनवरी
मजदूर दिवस : 01 मई
रथ यात्रा : 20 जून
हूल दिवस : 30 जून
आदिवासी दिवस : 09 अगस्त
रक्षा बंधन : 30 अगस्त
गणेश चतुर्थी : 19 सितंबर
दशहरा : 21 अक्तूबर
गोर्वधन पूजा : 13 नवंबर
बिरसा जयंती : 15 नवंबर

रविवार को है कई पर्व त्योहार

रविवार होने के कारण कई पर्व त्योहार को लेकर अलग से छुट्टी घोषित नहीं किया गया है. इसके तहत पांच फरवरी को संत रविदास, 18 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा और 15 अक्टूबर को शारदीय नवरात्र रविवार को होने के कारण अलग से अवकाश घोषित नहीं किया गया है. वहीं, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन बसंत पंचमी होने के कारण बंसत पंचमी के लिए अलग से अवकाश नहीं घोषित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें