प्रमुख संवाददाता, रांची :
झारखंड राज्य आवास बोर्ड हरमू में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व थ्री स्टार होटल का निर्माण करायेगा. सोमवार को हुई आवास बोर्ड की 72वीं बैठक में हरमू रोड में बिजली ऑफिस के बगल स्थित प्लॉट संख्या 11 पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व होटल निर्माण की योजना तैयार करा लागू करने का फैसला लिया गया. बोर्ड ने अरगोड़ा चौक के विकास योजना को भी मंजूरी प्रदान की. अरगोड़ा चौक के आसपास स्थित बोर्ड की संपत्ति को विकसित किया जायेगा. वहां भी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना तैयार की जायेगी.
बैठक में तय किया गया है कि हरमू या अरगोड़ा में अतिथिशाला सह निरीक्षण भवन बनाया जायेगा. इसके लिए आवास चिह्नित किया जायेगा. अतिथिशाला के लिए आवास चिह्नित हाेने तक की अवधि के लिए हरमू में अस्थायी गेस्ट हाउस बनाया जायेगा. बोर्ड ने मंत्रिमंडल सचिव के संकल्प के तहत राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्यों के वेतनवृद्धि को भी मंजूरी दी. अब बोर्ड वेतन वृद्धि का प्रस्ताव तैयार कर नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजेगा.
Also Read: झारखंड आवास बोर्ड के नियम का खुलेआम उल्लंघन कर रहे भवन मालिक, मिला था रहने के लिए चला रहे दुकान और शोरूम
बैठक में राज्य आवास बाेर्ड के कैंप कार्यालय का स्थानांतरण रांची से दुमका करने का निर्णय लिया गया. बोर्ड ने दुमका जिला में इसकी जरूरत बताया़ बैठक की अध्यक्षता आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने की.
-
हरमू स्थित पटेल पार्क के पास वार्ड संख्या 26 में चहारदीवारी निर्माण के लिए 12.82 लाख रुपये की मंजूरी
-
हरमू में एलआइजी फ्लैट ब्लॉक ए में निर्माण कार्य के लिए 4.85 लाख रुपये की स्वीकृति
-
सहजानंद चौक के पास प्लॉट संख्या 15 की चहारदीवारी निर्माण के लिए 22.09 लाख रुपये की स्वीकृति
-
हरमू में ब्लॉक आठ, नौ व 10 के पास चहारदीवारी निर्माण के लिए 15.16 लाख रुपये की मंजूरी
-
एमडी आवास से सहायक अभियंता आवास की चहारदीवारी निर्माण के लिए 19.46 लाख की अनुमति