ईडी की पूछताछ में शामिल होने वाले IAS मनीष रंजन का तबादला, कार्मिक विभाग ने जारी की अधिसूचना

झारखंड के आईएएस अधिकारी मनीष रंजन का तबादला कर दिया गया है. अब उन्हें भवन निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है. कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

By Sameer Oraon | June 13, 2024 1:39 PM

रांची : ईडी की पूछताछ में शामिल होने वाले आईएएस मनीष रंजन का तबादला कर दिया गया है. अब उन्हें भवन निर्माण विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित कर दिया गया है. इससे पहले वह राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव के पद पर कार्यरत थे. उनकी जगह आईएएस अधिकारी को चंद्रशेखर को पदस्थापित किया गया है. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

झारखंड राज्य भवन निर्माण विभाग लिमिटेड का भी संभालेंगे अतिरिक्त प्रभार

झारखंड सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि आईएएएस अधिकारी मनीष रंजन को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग में पदस्थापित मनीष रंजन को अगले आदेश तक भवन निर्माण विभाग के सचिव के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया जाता है. इसके अलावा वह झारखंड राज्य भवन निर्माण विभाग लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त पदभार भी संभालेंगे.

आईएएस अधिकारी चंद्रेशखर का भी तबादला

मनीष रंजन के अलावा झारखंड के आईएएस अधिकारी चंद्रेशखर का भी तबादला किया गया है. उन्हें मनीष रंजन की जगह राजस्व निबंधन और भूमि सुधार विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गयी है. वह पहले नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव और जुडको के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे.

अरवा राजकमल को बनाया नगर विकास का सचिव

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के सचिव अरवा राजकमल नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. इसके अलावा उन्हें जुडको रांची और ग्रेटर रांची विकास एजेंसी के प्रबंध निदेशक की भी जिम्मेदारी संभालनी होगी.

आईएएस मनीष रंजन से कमीशनखोरी मामले में हुई थी पूछताछ

गौरतलब है कि हाल ही में ईडी ने आईएएस मनीष रंजन से कमीशनखोरी मामले में पूछताछ की थी. जहां उन्होंने पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया था. उन्होंने खुद को एक ईमानदार अफसर बताया. उन्होंने कहा कि वह गलती करनेवाले कर्मचारियों व पदाधिकारियों को नहीं छोड़ते. हालांकि वह मंत्री आलमगीर आलम के साथ उनके संबंध वाले सवाल पर उलझ गये थे.

Also Read: रांची : IAS मनीष रंजन से ED ने की पूछताछ, अफसर ने खुद को बताया ईमानदार

Next Article

Exit mobile version