Loading election data...

IAS पूजा सिंघल को नहीं मिली जमानत, तीन अगस्त को होगी अगली सुनवाई

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार और निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल को जमानत के लिए अभी इंतजार करना होगा. जमानत याचिका को लेकर आज विशेष अदालत में सुनवाई हुई. जहां कोर्ट ने अगली सुनवाई तीन अगस्त, 2022 को निर्धारित की है. ईडी ने कोर्ट से जवाब दायर करने के लिए समय की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2022 2:14 PM

Ranchi News: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार और निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल को जमानत के लिए अभी इंतजार करना होगा. जमानत याचिका को लेकर आज विशेष अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट से जमानत नहीं मिली. कोर्ट ने अगली सुनवाई तीन अगस्त, 2022 को निर्धारित की है. आज हुई सुनवाई में ईडी ने कोर्ट से जवाब दायर करने के लिए समय की मांग की है. इस वजह से सुनवाई की अगली तारीख निर्धारित की गयी है.

11 मई को ईडी ने दर्ज की थी प्राथमिकी

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल के खिलाफ 11 मई को ईडी ने प्राथमिकी दर्ज कर किया था. जिसके बाद ईडी पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर ली थी. गिरफ्तारी के बाद 14 दिनों तक रिमांड पर लेकर उसे पूछताछ की गई थी. जिसके बाद 25 मई को उसे कोर्ट में पेशी किया गया था. जहां से पूजा सिंघल को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया था. तब से वो जेल में ही बंद है.

मनरेगा घोटाले से ईडी के शिकंजे तक का सफर

– वर्ष 2008-09 और 2009-10 में खूंटी में मनरेगा घोटाला हुआ था

– पूजा सिंघल 16 फरवरी 2009 से 19 जुलाई 2010 तक खूंटी की डीसी थीं

– पूजा सिंघल ने इंजीनियर को मनरेगा के लिए 18.06 करोड़ अग्रिम दिये थे

– बिना काम किये पैसों की निकासी के बाद वर्ष 2011 में खूंटी और अड़की थाने में इंजीनियर राम विनोद सिन्हा और आरके जैन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था

– जुलाई 2011 में संबंधित मामला निगरानी में दर्ज हुआ था

– 18 मई 2012 को ईडी ने मनरेगा घोटाले में प्राथमिकी दर्ज की थी

– 28 नवंबर 2018 को इंजीनियर ने मनरेगा में 20 फीसदी कमीशन देने की बात स्वीकारी

– 06 मई 2022 को ईडी ने पूजा सिंघल सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापा मारा

– 07 मई 2022 को सीए सुमन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया

– 08 मई 2022 को ईडी ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पूछताछ की

– 10 मई 2022 को पूजा सिंघल से ईडी ने पूछताछ की

– 11 मई 2022 को पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया

-12 मई 2022 को पूजा सिंघल को सस्पेंड कर दिया गया

Next Article

Exit mobile version