झारखंड की निलंबित IAS पूजा सिंघल की रिमांड 5 दिन और बढ़ी, CA सुमन सिंह को ईडी ने भेजा होटवार जेल
Jharkhand News: मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल एवं सीए सुमन कुमार सिंह को आज रिमांड अवधि खत्म होने के बाद ईडी कोर्ट में पेश किया गया. पूजा सिंघल की रिमांड 5 दिन और बढ़ी है. सीए सुमन कुमार सिंह को जेल भेज दिया गया.
Jharkhand News: मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार झारखंड कैडर की IAS अधिकारी पूजा सिंघल और CA सुमन कुमार सिंह की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उन्हें आज रांची के सिविल कोर्ट स्थित ईडी की अदालत में पेश किया गया. पूजा सिंघल की रिमांड अवधि 5 दिन और बढ़ा दी गयी, जबकि सीए सुमन सिंह को होटवार जेल भेज दिया गया. पिछले दिनों चार दिनों के लिए इनकी रिमांड और बढ़ा दी गयी थी. आपको बता दें कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम पिछले कुछ दिनों से कई पहलुओं पर इनसे पूछताछ कर रही है. इसमें ईडी को कई अहम सुराग मिले हैं. ईडी ने पूजा सिंघल को 11 मई को गिरफ्तार किया है. इसके बाद से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
पूजा सिंघल और सुमन सिंह की रिमांड की अवधि पूरी
मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल एवं सीए सुमन कुमार सिंह को आज रिमांड अवधि खत्म होने के बाद ईडी कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने छह दिनों की रिमांड मांगी, लेकिन ईडी कोर्ट से पूजा सिंघल को पांच दिनों की रिमांड पर लेने का आदेश दिया गया. इधर, सीए सुमन कुमार सिंह को होटवार जेल भेज दिया गया. पिछले दिनों पूजा सिंघल के लिए नौ दिन और सीएम सुमन सिंह के लिए पांच दिनों की रिमांड मांगी गयी थी, लेकिन दोनों को और चार दिनों की रिमांड दी गयी थी. इसकी अवधि आज पूरी हो गयी. इसके बाद इन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया गया.
पहले पांच-पांच दिनों की मिली थी रिमांड
इससे पहले ईडी को पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार सिंह से पूछताछ के लिए ईडी कोर्ट ने पांच-पांच दिनों की रिमांड दी थी. रिमांड अवधि में दोनों से पूछताछ के दौरान ईडी को कई अहम जानकारी मिली है. इस मामले में जहां ईडी ने पूजा सिंघल के कारोबारी पति अभिषेक झा से भी कई बार पूछताछ की है. जेएमएम के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और तीन खनन पदाधिकारियों से भी ईडी की टीम ने पूछताछ की है.
Also Read: Jharkhand News: टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की छापामारी, पिपरवार में छह स्थानों पर रेड
पूजा सिंघल और सुमन सिंह के स्वास्थ्य पर नजर
ईडी की रिमांड अवधि के दौरान निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह की तबीयत की लगातार जांच की गयी. पूजा सिंघल की तबीयत कई बार बिगड़ी. डॉक्टरों ने इन्हें योगा करने समेत कई सलाह दी. ईडी के कड़े सवालों में उलझी पूजा सिंघल के चेहरे की रौनक कुछ ही दिनों में उड़ गयी है.
Also Read: Jharkhand News: टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की छापामारी, पिपरवार में छह स्थानों पर रेड
मनरेगा घोटाले से ईडी के शिकंजे तक का सफर
– वर्ष 2008-09 और 2009-10 में खूंटी में मनरेगा घोटाला हुआ था
– पूजा सिंघल 16 फरवरी 2009 से 19 जुलाई 2010 तक खूंटी की डीसी थीं
– पूजा सिंघल ने इंजीनियर को मनरेगा के लिए 18.06 करोड़ अग्रिम दिये थे
– बिना काम किये पैसों की निकासी के बाद वर्ष 2011 में खूंटी और अड़की थाने में इंजीनियर राम विनोद सिन्हा और आरके जैन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था
– जुलाई 2011 में संबंधित मामला निगरानी में दर्ज हुआ था
– 18 मई 2012 को ईडी ने मनरेगा घोटाले में प्राथमिकी दर्ज की थी
– 28 नवंबर 2018 को इंजीनियर ने मनरेगा में 20 फीसदी कमीशन देने की बात स्वीकारी
– 06 मई 2022 को ईडी ने पूजा सिंघल सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापा मारा
– 07 मई 2022 को सीए सुमन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया
– 08 मई 2022 को ईडी ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पूछताछ की
– 10 मई 2022 को पूजा सिंघल से ईडी ने पूछताछ की
– 11 मई 2022 को पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया
-12 मई 2022 को पूजा सिंघल को सस्पेंड कर दिया गया
-20 मई 2022 को पूजा सिंघल की रिमांड 5 दिनों के लिए और बढ़ा दी गयी
-20 मई 2022 को सीए सुमन कुमार सिंह को होटवार जेल भेज दिया गया
Posted By : Guru Swarup Mishra