Loading election data...

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के पास पहुंची IAS पूजा सिंघल के सस्पेंशन की फाइल, ED की रिमांड पर हैं पूजा

Jharkhand News: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड की महिला आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ईडी की रिमांड पर हैं. उनसे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. उनसे पहले उनके पति अभिषेक झा रांची के ईडी ऑफिस पहुंचे. इधर, सीएम के पास पूजा के सस्पेंशन की फाइल पहुंच गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2022 1:56 PM

Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के पास आईएएस पूजा सिंघल (Puja Singhal) के सस्पेंशन की फाइल पहुंच गयी है. इस मामले में कभी भी आदेश जारी हो सकता है. आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज्य की महिला आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ईडी की रिमांड पर हैं. उनसे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. आज गुरुवार को उन्हें होटवार जेल से ईडी ऑफिस लाया गया. उनसे पहले उनके पति अभिषेक झा रांची के ईडी ऑफिस पहुंचे.

ईडी ने किया था गिरफ्तार

ईडी ने आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को मनी लाउंड्रिंग के आरोप में बुधवार की देर शाम में गिरफ्तार कर लिया था. ईडी द्वारा गिरफ्तार की जानेवाली वह झारखंड की पहली आइएएस अधिकारी हैं. गिरफ्तारी की वजह उनके द्वारा आइसीआइसीआई के खाते में जमा नकद करीब एक करोड़ रुपये की राशि का हिसाब देने में असमर्थ होना है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें ईडी के विशेष जज पीके शर्मा के समक्ष पेश किया गया था. इसके बाद उन्हें होटवार जेल भेज दिया गया था. आज गुरुवार को उन्हें रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (होटवार जेल) से ईडी ऑफिस लाया गया. इससे पहले उनके पति अभिषेक झा ईडी ऑफिस पहुंचे. इनसे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. आपको बता दें कि पूजा सिंघल 5 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर हैं.

Also Read: Jharkhand News: रांची के पल्स अस्पताल ने आखिर कैसे बढ़ा दिया झारखंड की IAS अधिकारी पूजा सिंघल का पल्स रेट

केंद्र सरकार ने मांगी रिपोर्ट

ईडी ने अदालत से 12 दिनों की रिमांड मांगी थी, पर ईडी कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड दी. इसके बाद पूजा सिंघल को केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया. इस बीच मनरेगा घोटाले में ईडी की कार्रवाई के मद्देनजर केंद्र ने मामले में पूरी रिपोर्ट मांगी है. सीए सुमन कुमार से पूछताछ के दौरान मिली सूचना पर ईडी ने कोलकाता में भी बिल्डर के ठिकानों पर छापा मारा.

Also Read: झारखंड कैडर की पांचवीं आईएएस अधिकारी हैं पूजा सिंघल, जिन्हें खानी पड़ी जेल की हवा, पढ़िए क्या है वजह

रिपोर्ट : विवेक चंद्रा

Next Article

Exit mobile version