झारखंड के कई IAS अधिकारियों का तबादला, केके सोन फिर बने भू-राजस्व सचिव, जानें कौन कहां गये
झारखंड सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. केके सोन को दोबारा भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी मिली है. जबकि राजेश कुमार को परिवहन विभाग की जिम्मेदारी मिली है
झारखंड सरकार ने शुक्रवार को सचिव स्तर के कई अधिकारियों का तबादला किया है. कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग के अवर सचिव विनोद कुमार के हस्ताक्षर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
सोन को दोबारा मिली भू-राजस्व की जिम्मेवारी :
केके सोन को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेवारी दोबारा मिली है. इसके पहले वह तीन साल से अधिक समय तक इस विभाग में सचिव के पद पर रहे हैं. उनके बाद इस विभाग की जिम्मेवारी अपर मुख्य सचिव एल ख्यांग्ते को दी गयी थी. अब उनसे यह विभाग वापस लेकर केके सोन को सचिव बनाया गया है.
नाम कहां थे कहां गये
अजय कुमार वित्त विभाग ग्रामीण कार्य विभाग
प्रभार वित्त
राहुल शर्मा योजना एवं विकास पंचायती राज विभाग
केके सोन एसटी, एससी, अल्पसंख्यक राजस्व निबंधन
पिछड़ा कल्याण, प्रभार परिवहन एवं भूमि सुधार
डॉ अमिताभ कौशल पर्यटन संस्कृति और खेल योजना एवं विकास विभाग
प्रभार आपदा प्रबंधन प्रभार आपदा प्रबंधन
मनीष रंजन ग्रामीण विकास, प्रभार पेयजल एवं स्वच्छता
ग्रामीण कार्य
राजेश कुमार शर्मा शिक्षा विभाग परिवहन सचिव, प्रभार परिवहन आयुक्त
प्रशांत कुमार पेयजल एवं स्वच्छता जल संसाधन, प्रभार ग्रामीण
प्रभार जल संसाधन विकास, प्रशासक स्वर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना
के श्रीनिवासन निदेशक एटीआइ सचिव एसटी, एससी, अल्पसंख्यक पिछड़ा कल्याण
मनोज कुमार निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी सचिव पर्यटन, कला
प्रभार जेल आइजी संस्कृति, खेलकूद
विप्रा भाल निबंधन महानिरीक्षक सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस