20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : अवैध खनिज की ढुलाई में जब्त वाहनों की नीलामी शुरू

झारखंड में अवैध खनिजों की ढुलाई करते हुए जब्त वाहनों की नीलामी खान विभाग ने शुरू की है. इस साल विभाग ने 3657 वाहनों को जब्त किया है

रांची : अवैध खनिजों की ढुलाई करते हुए जब्त किये गये वाहनों की नीलामी खान विभाग ने शुरू कर दी है. इस वित्तीय वर्ष में विभाग द्वारा 3657 वाहनों को जब्त किया गया है. जिन वाहनों के कागजात सही हैं और चालान नहीं है, वैसे वाहनों की नीलामी का निर्देश दिया गया है. इस कड़ी में खूंटी जिला खनन कार्यालय द्वारा आठ वाहनों की नीलामी का नोटिस जारी किया गया है. गौरतलब है कि द झारखंड मिनरल्स (प्रिवेंशन ऑफ इलिगल मानिंग, ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज) रूल्स 2017 के 11 (पांच) में यह प्रावधान है कि अवैध खनिज की ढुलाई करने वाले वाहनों को जब्त करने का अधिकार सरकार के पास होगा और सरकार उन वाहनों की नीलामी करा सकती है. खूंटी जिला द्वारा जब्त किये गये आठ वाहनों में छह हाइवा हैं. जबकि एक ट्रैक्टर व एक टर्बो वाहन हैं. इन वाहनों की आम नीलामी छह मार्च को जिला समाहरणालय के सभागार में होगी. बताया गया कि अन्य जिलों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जायेगी.

आइडीबीआइ बैंक के प्रबंध निदेशक आज आयेंगे

रांची. आइडीबीआइ बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश शर्मा रविवार को रांची में रहेंगे. इस दौरान वे मेन रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पटना अंचल के सभी क्षेत्र प्रमुखों एवं अधिकारियों के साथ बिजनेस का रिव्यू करेंगे. साथ ही बैंक अधिकारियों को अहम टिप्स देंगे. उनके आगमन पर पटना अंचल कार्यालय प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक धनंजय लेले, उप अंचल प्रमुख एवं महाप्रबंधक नवीन कुमार, महाप्रबंधक बारेन कर्ट फ्रांसिस, रांची क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख मनोज कुमार गुप्ता, पटना अंचल के तहत सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के क्षेत्रीय प्रमुख एवं अन्य अधिकारी स्वागत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें