झामुमो की हुंकार- हमें छेड़ो मत, छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं, गुजरात चुनाव में भाजपा को उजागर करेगी पार्टी
झामुमो के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इडी की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी करने के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का काम किया है.
झामुमो के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इडी की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी करने के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का काम किया है. इनका कहना है कि अलग राज्य को लेकर 40 वर्षों तक संघर्ष किया.
राज्य गठन के 20 वर्षों बाद जब पार्टी सत्ता में आयी और खतियान के आधार पर स्थानीयता तय करने व ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने समेत जन मुद्दों पर काम शुरू किया. यह भाजपा नेता बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. इसको लेकर भाजपा के जनप्रतिनिधि भी दुखी हैं. क्योंकि भाजपा के मनुवादी सोचवाले लोग राज्य को अस्थिर करना चाह रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमें छेड़ो मत, छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं.
पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा कि आपने तो आज अंगड़ाई देखी है. लड़ाई देखना अभी बाकी है. निर्णायक लड़ाई वर्ष 2024 में लड़ी जायेगी. इसके बाद भाजपा इस राज्य में कहीं का नहीं रह जायेगी. उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में पार्टी एसटी व एससी की 40 सीटों पर भाजपा के चाल, चरित्र व चेहरा को उजागर करने का काम करेगी.
इडी कार्यालय को सीएम के कार्यक्रम की सूचना भेजी गयी, ले रहे विधि परामर्श :
यह पूछे जाने पर क्या इडी के समन पर समय देने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से तीन सप्ताह का समय मांगा गया है? श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से इडी कार्यालय को उनके कार्यक्रम की सूचना भेजी जा चुकी है. इसमें पार्टी व मुख्यमंत्री की ओर से विधि परामर्श लिया जा रहा है.
इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि हम इडी की जांच में बाधा नहीं डालना चाहते हैं, लेकिन इडी को समन भेजने पहले उनके कार्यक्रम को देख लेना चाहिए था. क्योंकि मुख्यमंत्री राज्य की जनता के प्रति उत्तरदायी हैं, इनका एक-एक दिन और एक-एक घंटा का समय महत्वपूर्ण हैं.
भाजपा की साजिश को गांव-गांव में किया जायेगा उजागर
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार को अस्थिर करने की भाजपा की साजिश को गांव-गांव में उजागर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि गुरुवार को झामुमो कार्यकर्ता स्वत: राजधानी में जुटे थे. यही वजह थी कि पार्टी की ओर से न तो मंच तैयार किया गया था और न ही साउंड सिस्टम. जब कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास पहुंचे तो आनन-फानन में टेपों पर साउंड सिस्टम लगाया गया. टेबल जोड़ कर मंच बनाया गया. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कह दिया है कि समन क्यों जारी करते हो, अगर गलत किये हैं गिरफ्तार करें.