Jharkhand News: AK-47 मिलने के मामले में नहीं हुई केस दर्ज, जानें ईडी और पुलिस की क्या है राय
प्रेम प्रकाश के घर से एके-47 हथियार मिलने के मामले में अब तक केस दर्ज नहीं हुई है. इसे लेकर ईडी और पुलिस दोनों की अलग अलग राय है. गौरतलब है कि 24 अगस्त को छापेमारी के दौरान प्रेम प्रकाश के घर से एके-47 हथियार बरामद हुआ था.
प्रेम प्रकाश (पीपी) के घर से जब्त एके-47 हथियार के मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. इस मुद्दे पर इडी और पुलिस की अपनी-अपनी अलग राय है. इडी सूत्रों की मानें, तो 24 अगस्त को छापेमारी के दौरान प्रेम प्रकाश के घर से दो एके-47 और 60 गोलियां मिली थीं. उसी दिन रात को इडी ने अरगोड़ा पुलिस को हथियार और गोलियां सौंप दी.
साथ ही पुलिस को प्रेम प्रकाश के घर से हथियार मिलने व जब्त करने की लिखित सूचना दी. इडी सूत्रों का मानना है कि सीएम आवास की सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड के हथियार किसी निजी व्यक्ति के घर से मिलने के मामले में पुलिस को स्वत: प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करनी चाहिए. हालांकि पुलिस ने अब तक मामले में प्राथमिकी नहीं दर्ज की है.
वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि इडी ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है, इसलिए प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. पुलिस की ओर से इडी को लिखित तौर पर दिया जा चुका है कि बरामद एके-47 पुलिस का है. हथियार की चोरी नहीं हुई थी और वह गायब नहीं हुआ था. इसलिए अपने स्तर से कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज की गयी है. इडी की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी.
सार्जेंट मेजर के जवाब से एसएसपी असंतुष्ट
प्रेम प्रकाश के घर से एके-47 मिलने के मामले में सार्जेंट मेजर अभिनव पाठक ने एसएसपी किशोर कौशल को शो कॉज को जवाब सौंप दिया है. लेकिन सार्जेंट मेजर के जवाब से एसएसपी संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा कर दी है. शनिवार को इस मामले में एसएसपी ने सार्जेंट मेजर को शो कॉज किया था. प्रेम प्रकाश के घर से सिपाही मुकेश व श्यामल होरो के नाम से निर्गत एके-47 और 60 गोलियां इडी ने बरामद किया था.