पंकज मिश्रा सहित दूसरे लीजधारक लगातार कर रहे थे अवैध खनन, ED लगातार कर रही है साहिबगंज में कैंप
पंकज मिश्रा समेत दूसरे लीज धारक लगातार अवैध खनन में शामिल हैं. ये बातें ईडी की जांच प्रमाणित हुए हैं. ईडी की टीम ने कल भी छह लीजधारकों के खदानों की जांच की. इसमें पाया गया कि पंकज मिश्रा सहित अन्य लोगों ने लीज क्षेत्र से चार गुना अधिक क्षेत्र से पत्थर निकालने का काम किया है.
साहिबगंज में पंकज मिश्रा सहित पत्थर खदान के दूसरे लीजधारक भी अवैध खनन में शामिल हैं. इडी द्वारा साहिबगंज में जारी चौथे दिन की कार्रवाई के दौरान इस बात के प्रमाण मिले हैं. अवैध खनन से 100 करोड़ रुपये से अधिक की मनी लाउंड्रिंग के मामले की जांच के लिए इडी की टीम चार दिनों से साहिबगंज में कैंप कर रही है. गुरुवार को भी इडी के अधिकारियों के सवालों का जवाब जिला खनन पदाधिकारी नहीं दे सके.
इडी के अधिकारियों ने गुरुवार को छह लीजधारकों के खदानों की जांच की. गुरुवार को जिन लोगों के खदानों की जांच की गयी, उसमें पंकज मिश्रा, पतरू सिंह, ट्विंकल भगत, हीरा भगत और राजू भगत शामिल हैं. इडी के अधिकारियों ने संबंधित लोगों को मिले लीज के ब्योरे के आधार पर उनके द्वारा किये गये खनन क्षेत्र की मापी की.
इसमें यह पाया गया कि पंकज मिश्रा सहित अन्य लोगों ने लीज क्षेत्र से चार गुना अधिक क्षेत्र से पत्थर निकालने का काम किया है. इडी के अधिकारियों ने लीजधारकों द्वारा किये गये अवैध खनन का आकलन करने के लिए डीएमओ ऑफिस से संबंधित लोगों को मिले लीज के ब्योरे से संबंधित दस्तावेज जुटाये.
इसके बाद लीज क्षेत्र के मुकाबले वास्तविक खनन क्षेत्र का आकलन करना शुरू किया. इस सभी का खदान मिर्जा चौकी के इलाके में है. इडी के अधिकारियों ने सुंदरे मौजा स्थित कन्हैया खुडानिया के खदान की भी मापी की. इन खदानों की जांच के दौरान 100 फुट तक के गड्ढे पाये गये. इडी ने पंकज मिश्रा सहित सभी के खदानों में अवैध खनन से संबंधित साक्ष्य जुटाये.
मापी के दौरान आज भी डीएमओ सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे. लीजधारकों द्वारा किये गये अवैध खनन के मामलों के मद्देनजर इडी के अधिकारियों ने डीएमओ से यह जानना चाहा कि उन्होंने इन लीजधारकों के खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाई की थी या नहीं. इडी के इस सवाल पर डीएमओ ने चुप्पी साध ली.