पंकज मिश्रा व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी कराने वाले को मिल रही धमकी, पीड़ित ने की पुलिस से सुरक्षा की मांग
आवेदन में उन्होंने कहा है कि तीन सितंबर 2023 को उन्होंने पंकज मिश्रा व 20 अन्य लोगों के खिलाफ ऑनलाइन प्राथमिकी हाइकोर्ट के आदेश पर दर्ज करायी है.
पंकज मिश्रा व अन्य 20 लोगों के खिलाफ हजारों करोड़ के अवैध खनन की ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज करानेवाले अनुरंजन अशोक व उसकी पत्नी सुचित्रा अशोक को जान मारने की धमकी मिल रही है. धमकी देने वाला अपने को थाना प्रभारी बता रहा है. अनुरंजन अशोक डोरंडा थाना क्षेत्र के डीबडीह के एसपी कॉलोनी के रोशन इनक्लेव के निवासी है. इस संबंध में उन्होंने डोरंडा थाना में जान मारने की धमकी देने से संबंधित शिकायत की है और प्राथमिकी दर्ज करने की मांग है. उन्होंने पुलिस से मामले की जांच करने तथा उनके साथ पूरे परिवार की सुरक्षा देने की भी मांग की है.
आवेदन में उन्होंने कहा है कि तीन सितंबर 2023 को उन्होंने पंकज मिश्रा व 20 अन्य लोगों के खिलाफ ऑनलाइन प्राथमिकी हाइकोर्ट के आदेश पर दर्ज करायी है. अपनी शिकायत में उन्होंने लिखा है कि उक्त व्यक्ति ने नौ सितंबर की रात 8:09, 8:18 और 8:19 पर कॉल किया और जान मारने की धमकी दी. उसके बाद रात 1:25 बजे उनकी पत्नी सुचित्रा अशोक काे भी धमकी दी. इधर इस संबंध में डाेरंडा थाना प्रभारी का कहना है कि 10 सितंबर को डोरंडा थाना में अनुरंजन अशोक ने आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.