ब्यूरो प्रमुख, रांची : इंडिया गठबंधन में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. कांग्रेस और झामुमो के बीच सीटों का पेंच फंसा है. सिंहभूम और लोहरदगा का मामला सलटना है. वहीं राजद के साथ भी कांग्रेस की बात नहीं बनी है. कांग्रेस पलामू सीट राजद को देने के लिए तैयार है. वहीं राजद की नजर चतरा पर है. सीटों का बंटवारा हो जाने के बाद भी इंडिया गठबंधन की चुनौती कम नहीं होने वाली है. इंडिया गठबंधन की कई सीटों पर अपने ही रोड़ा बनेंगे.
लोबिन पार्टी से नाराज
बोरियो से विधायक लोबिन हेंब्रम लगातार पार्टी से नाराज चल रहे हैं. पार्टी के खिलाफ ही झंडा उठा लिया है. संतालपरगना में झामुमो समर्थक उनका विरोध कर रहे हैं. श्री हेंब्रम ने राजमहल संसदीय सीट से दावा ठोका है. वह तनातनी के मूड में है. झामुमो के लिए राजमहल में श्री हेंब्रम को रोकना आसान नहीं होगा. वह चुनावी माहौल का रंग फीका कर सकते हैं. इधर लोहरदगा से बिशुनपुर के झामुमो विधायक चमरा लिंडा चुनावी तैयारी में हैं. चमरा लिंडा को लेकर ही झामुमो ने कांग्रेस पर दबाव बनाया है. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि अगर यह सीट कांग्रेस के पास गयी, तो श्री लिंडा मैदान में उतर सकते हैं. ऐसे में लोहरदगा में तीसरा कोण बन जायेगा.
लोहरदगा में कांग्रेस में खेमाबंदी
लोहरदगा में कांग्रेस के अंदर भी खेमाबंदी है. लोहरदगा में नेताओं के अलग-अलग रास्ते हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत और मंत्री रामेश्वर उरांव के बीच गुटबाजी जमीन पर भी दिखती है. यही हाल गोड्डा संसदीय सीट का है. गोड्डा में कांग्रेस के दो दावेदार आमने-सामने हैं. विधायक प्रदीप यादव और दीपिका पांडेय सिंह टिकट के दावेदार है. गोड्डा की जमीन पर इनकी राजनीतिक तल्खी भी दिखती है.