Jharkhand News: अग्निपथ योजना को लेकर भारत बंद, स्कूल बंद, उपद्रव को लेकर राज्य में पुलिस सक्रिय
केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद है.आज का बंद विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से किया जा रहा है. झारखंड में इस बंदी को विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी समर्थन देने की घोषणा की है. बंदी के दौरान किसी भी तरह के उपद्रव होने की संभावना को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलर्ट किया है.
Jharkhand News Update : केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद है. आज का बंद विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से किया जा रहा है. झारखंड में इस बंदी को विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी समर्थन देने की घोषणा की है. देशभर में बंदी के दौरान किसी भी तरह के उपद्रव होने की संभावना को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलर्ट किया है. देर रात केंद्रीय गृह सचिव ने झारखंड में बंद के दौरान सभी तरह के एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया. निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है.
डीजीपी का सभी जिलों को सतर्कता बरतने का निर्देश
छात्र संगठनों की ओर से भारत बंद और राजनीतिक दलों के समर्थन के बाद बंदी की गंभीरता को देखते हुए झारखंड के डीजीपी ने तमाम निर्देश दिये हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से भेजे गए निर्देश के बाद झारखंड के डीजीपी ने भी सभी जिलों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बलों की तैनाती के साथ ही जुलूस और प्रदर्शन में शामिल लोगों की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया है. सरकारी संस्थानों, वीवीआइपी के निवास स्थलों, सरकारी उपक्रमों, रेलवे और बस स्टैंड आदि की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को कहा है.
राज्य के सरकारी और निजी स्कूल आज बंद
केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध आहूत बंद को देखते हुए राज्य के सरकारी व निजी विद्यालय को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. स्कूल बंद रखने के निर्देश के बाद जैक ने आज होने वाली 11वीं की परीक्षा भी स्थगित कर दी है. परीक्षा की अगली तिथि बाद में घोषित की जायेगी. शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विभिन्न संगठनों द्वारा आहूत बंद को देखते हुए स्कूलों में कक्षाएं स्थगित रखा जायेगा. शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीएसइ ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया.