20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के रसूखदारों पर सरकारी बॉडीगार्ड के आठ करोड़ बकाया, नहीं चुका रहे पैसे, एसपी बोले- होगी जांच

झारखंड के रसूखदारों को पुलिस विभाग ने उन्हें कई बार बकाया भुगतान करने का रिमाइंडर दिया है, लेकिन अब तक इन रसूखदारों ने बकाया नहीं चुकाया है. सभी को पुलिस विभाग की ओर से नोटिस भी भेजा गया है

राजधानी में बड़े व्यवसायियों, बिल्डरों, अस्पताल के संचालकों, स्कूल के प्रिंसिपल तथा कुछ अन्य लोगों ने निजी खर्च पर सरकारी बॉडीगार्ड तो ले लिये, लेकिन पैसे दिये ही नहीं. नतीजतन इन लोगों पर सरकारी बॉडीगार्ड का आठ करोड़ रुपये से अधिक बकाया हो गया है. जिन बड़े लोगों पर सरकारी बॉडीगार्ड का करोड़ों बकाया है, उनमें न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल, डीपीएस स्कूल के प्राचार्य डॉ राम सिंह, ऑर्किड अस्पताल के निदेशक राजकुमार अग्रवाल और सिद्धांत जैन, कोयला कारोबारी लालेश्वर महतो, बिल्डर सह होटल कारोबारी राजेश श्रीवास्तव और रातू रोड के बिल्डर सह भाजपा नेता रमेश सिंह शामिल हैं.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इन बड़े लोगों पर आठ करोड़ से अधिक का बकाया हो चुका है, लेकिन ये भुगतान नहीं कर रहे हैं. पुलिस विभाग ने उन्हें कई बार बकाया भुगतान करने का रिमाइंडर दिया है, लेकिन अब तक इन रसूखदारों ने बकाया नहीं चुकाया है. सभी को पुलिस विभाग की ओर से नोटिस भी भेजा गया है. सर्वाधिक 43 लाख रुपये बकाया बिल्डर रंजन सिंह पर है. उसके बाद नंबर है बिल्डर और होटल कारोबारी राजेश श्रीवास्तव (42.7 लाख रुपये) का.

विष्णु अग्रवाल और राम सिंह पर भी 40-40 लाख रुपये से अधिक बकाया है. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि कुछ लोगोंं ने बॉडीगार्ड रखना स्टेटस सिंबल बना लिया है. कुछ लोग दूसरों को भयभीत करने के लिए भी बाॅडीगार्ड रखते है़ं ये बॉडीगार्ड रखते हैं, ताकि तकादा करनेवालों को धमकाया जा सके, जबकि उन्हें सुरक्षा के दृष्टिकोण से बॉडीगार्ड मुहैया कराये गये थे. अभी तो भुगतान नहीं करनेवालों को नोटिस जारी किया गया है. कुछ दिन बाद बिना भुगतान बॉडीगार्ड लेनेवालों को नोटिस जारी किया जायेगा. जांच की जायेगी कि उन्हें बॉडीगार्ड की आवश्यकता है या नहीं.

किस पर कितना बकाया

सरकारी बॉडीगार्ड लेने वाले लोग बकाया

राजकुमार अग्रवाल एवं सिद्धांत जैन (निदेशक आर्किड अस्पताल) 34.49 लाख

अब्दुल अंसारी (जिला परिषद, खलारी) 24.03 लाख

लालेश्वर महतो (कोयला कारोबारी, खलारी) 22. 59 लाख

अजय तिर्की (अध्यक्ष, केंद्रीय सरना समिति) 16.83 लाख

संजय सारदा (सनराइज फार्मा, लालपुर रांची) 41.93 लाख

रवि कुमार (रवि इंफ्रास्ट्रक्चर, देवी मंडप रोड, रांची) 22.45 लाख

अमरजीत बंसल (पंचवटी प्लाजा, रांची) 36.94 लाख

राम सिंह : प्रिंसिपल, दिल्ली पब्लिक स्कूल 41.27 लाख

विष्णु अग्रवाल (मालिक न्यूक्लियस मॉल) 41.99 लाख

सुमित चटर्जी (महाप्रबंधक, अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड) 24.03 लाख

राजेंद्र साहू (जिला परिषद उपाध्यक्ष, लातेहार) 24.06 लाख

राजेश श्रीवास्तव (बिल्डर सह मालिक, शिवानी इंटरनेशनल होटल) 42.57 लाख

रंजन सिंह (बिल्डर ,न्यू एरिया मोराबादी, रांची) 43.14 लाख

भीम प्रसाद (बीपी कंस्ट्रक्शन, रांची) 24.08 लाख

फसी अहमद (प्रबंध निदेशक, डायमंड पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड, रांची) 15.91 लाख

रमेश सिंह (बिल्डर, रातू रोड, रांची) 33.79 लाख

बबलू मुंडा (बोड़ेया, कांके थाना, रांची) 13.60 लाख

पार्थ मजुमदार (रीजनल डायरेक्टर, कोल माइनिंग कार्यालय, रांची) 12.76 लाख

दीपक कुमार भरथुआर (न्यू एजी कोऑपरेटिव कॉलोनी, कडरू) 21.80 लाख

संजय कुमार सिंह (जग सुमन अपार्टमेंट, पुंदाग) 11.01 लाख

प्रकाश सिंह (आरके मेंशन, हटिया रेलवे स्टेशन रोड, रांची) 8.09 लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें