IDY 2023: बारिश के बीच रांची के मेकॉन स्टेडियम में 4 हजार लोगों ने ऐसे किया योग, देखें PICS

हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है. इस दिन दुनिया भर के लोगों को एक स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करता है. इसी मौके पर रांची के मेकॉन स्टेडियम में करीब 4000 लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया.

By Nutan kumari | June 21, 2023 9:26 AM
undefined
Idy 2023: बारिश के बीच रांची के मेकॉन स्टेडियम में 4 हजार लोगों ने ऐसे किया योग, देखें pics 9

राजधानी रांची के मेकॉन स्टेडियम में विश्व योग दिवस (International Yoga Day 2023) मनाया गया. इस मौके पर रांची के करीब 4000 लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया. इस दौरान झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पेयजल विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, सांसद समीर उरांव, कांके विधानसभा से विधायक समरी लाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Idy 2023: बारिश के बीच रांची के मेकॉन स्टेडियम में 4 हजार लोगों ने ऐसे किया योग, देखें pics 10

विश्व योग दिवस पर रांची का मौसम भी सुहाना रहा. बारिश के बीच लोगों ने योगाभ्यास किया. यहां तक की लोग छाता लेकर योग करते नजर आए.

Idy 2023: बारिश के बीच रांची के मेकॉन स्टेडियम में 4 हजार लोगों ने ऐसे किया योग, देखें pics 11

योग दिवस पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि योग भारत का परिचय है, भारत का इतिहास है और झारखंड राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार के नेतृत्व में योग को एक अलग पहचान देने का काम निरंतर प्रयास किया जा रहा है. झारखंड के सभी लोग योग के प्रति एक दूसरे को और ज्यादा जागरूक करें.

Idy 2023: बारिश के बीच रांची के मेकॉन स्टेडियम में 4 हजार लोगों ने ऐसे किया योग, देखें pics 12

वहीं, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने भी लोगों को विश्व योग दिवस की शुभकामनाएं दी और लोगों को योग एवं प्राणायाम के फायदे गिनाए.

Idy 2023: बारिश के बीच रांची के मेकॉन स्टेडियम में 4 हजार लोगों ने ऐसे किया योग, देखें pics 13

इधर, विधायक समरीलाला ने कहा विदेश के कई देशों में योग की कक्षाएं संचालित होती है. ऐसे में भारत देश को भी अपनी संस्कृति और सभ्यता को बढ़ावा देने में सहयोग करना चाहिए.

Idy 2023: बारिश के बीच रांची के मेकॉन स्टेडियम में 4 हजार लोगों ने ऐसे किया योग, देखें pics 14

विश्व योग दिवस का मुख्य उदेश्य योग अभ्यास के असंख्य लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और दुनिया भर के लोगों को एक स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करता है. यह शारीरिक और मानसिक कल्याण के महत्व और उस संतुलन को प्राप्त करने में योग की भूमिका पर जोर देता है.

Idy 2023: बारिश के बीच रांची के मेकॉन स्टेडियम में 4 हजार लोगों ने ऐसे किया योग, देखें pics 15

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम ‘योग फॉर वसुधैव कुटुम्बकम’ है. इस वर्ष 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है और भारत और विदेशों में भी भव्य समारोह आयोजित किए गए हैं.

Idy 2023: बारिश के बीच रांची के मेकॉन स्टेडियम में 4 हजार लोगों ने ऐसे किया योग, देखें pics 16

21 जून, 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. प्राथमिक कार्यक्रम के साथ नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व दुनिया भर के गणमान्य लोगों सहित लाखों लोगों ने सार्वजनिक योग किया. 

Next Article

Exit mobile version