झारखंड के 7 आईपीएस का ट्रांसफर, रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम साहिबगंज के एसपी बने

झारखंड के सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इसमें झारखंड पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत किये गये पदाधिकारी भी शामिल हैं. सीनियर डीएसपी और एसडीपीओ को भी एसपी नियुक्त किया गया है.

By Mithilesh Jha | July 26, 2023 5:23 PM

झारखंड सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अधिकारियों का तबादला कर दिया है. रांची के ग्रामीण एसपी को साहिबगंज का पुलिस अधीक्षक (एसपी) बना दिया गया है. इसके साथ ही झारखंड पुलिस सेवा से प्रोन्नत होकर आईपीएस बने अधिकारियों को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. रांची में विशेष शाखा (मुख्यमंत्री सुरक्षा) के वरीय पुलिस उपाधीक्षक डॉ बिमल कुमार का तबादला करते हुए उन्हें सरायकेला-खरसावां का एसपी नियुक्त किया गया है.

गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की अधिसूचना

झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बुधवार (26 जुलाई) को यह जानकारी दी गयी है. सात पुलिस पदाधिकारियों के तबादले और उनकी नयी पोस्टिंग की अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. अधिसूचना के मुताबिक, रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को अगले आदेश तक साहिबगंज का एसपी बनाया गया है.

प्रियदर्शी आलोक बोकारो के एसपी बने

धनबाद जिले के गोविंदपुर में अपनी सेवा दे रहे प्रियदर्शी आलोक को बोकारा का पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है. झारखंड जगुआर (एसटीएफ) के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग का रांची से ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्हें देवघर के एसपी की नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

Also Read: आईपीएस अजय कुमार सिंह बने झारखंड डीजी रेल, डीएसपी रैंक के 16 अफसरों की भी हुई ट्रांसफर- पोस्टिंग, देखें पूरी लिस्ट

रीष्मा रमेशन होंगी पलामू की एसपी

धनबाद की ग्रामीण एसपी रीष्मा रमेशन अब पलामू की एसपी बनायी गयीं हैं. दीपक कुमार, जो अब तक विशेष शाखा में वरीय पुलिस उपाधीक्षक थे, उनको आईपीएस में प्रोन्नत किये जाने के बाद गिरिडीह का एसपी बना दिया गया है.

डॉ बिमल कुमार सरायकेला-खरसावां के एसपी बने

इसी तरह डॉ बिमल कुमार, जो झारखंड पुलिस सेवा के अधिकारी थे, को आईपीएस में प्रोन्नति मिलने के बाद उन्हें सरायकेला-खरसावां के एसपी की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके पहले वह रांची में विशेष शाखा (मुख्यमंत्री सुरक्षा) में वरीय पुलिस अधीक्षक थे.

Also Read: 3 ट्रेनी आईपीएस और 6 डीएसपी रैंक के अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, के विजय शंकर बने देवघर के नये एसडीपीओ

पीतांबर सिंह खेरवार को भी एसपी की जिम्मेदारी मिली

झारखंड पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत किये गये एक और अधिकारी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. इनका नाम पीतांबर सिंह खेरवार है. खेरवार धनबाद जिले के निरसा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थे. झारखंड सरकार ने अगले आदेश तक उन्हें दुमका का पुलिस अधीक्षक (एसपी) बना दिया है.

जिनकी पदस्थापना नहीं हुई है, वे मुख्यालय में रिपोर्ट करेंगे

झारखंड के राज्यपाल के आदेश से राज्य सरकार के अवर सचिव शैलेश कुमार सिन्हा ने यह अधिसूचना जारी है. इसमें कहा गया है कि जिन पदाधिकारियों के स्थान पर किसी अधिकारी का पदस्थापन किया गया है और उनको कहीं पदस्थापित नहीं किया गया है, वैसे पुलिस पदाधिकारी पुलिस मुख्यालय में योगदान देंगे.

Next Article

Exit mobile version