-21 खेलों के 529 खिलाड़ियों के बीच बंटे 4.3 करोड़ रुपये -खेल मंत्री ने साझा की वेबसाइट लांच की खेल संवाददाता, रांची हमारे खिलाड़ी झारखंड को पहचान दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. अपना झारखंड और यहां के खिलाड़ी प्रतिभाओं के धनी हैं. ये बातें शुक्रवार को डोरंडा स्थित जैप वन के शौर्य भवन में खेल विभाग की ओर से आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि खेल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कही. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री का एक सपना था कि जब भी किसी खेल के लिए भारतीय टीम का गठन हो, वो बिना झारखंड के खिलाड़ी का न हो. खेल मंत्री व सचिव मनोज कुमार ने इस दौरान कुछ खिलाड़ियों को इनामी राशि का डमी चेक प्रदान किया. कुल 21 खेलों के 529 खिलाड़ियों के बीच 4.3 करोड़ के कैश अवॉर्ड बांटे गये. इसके अलावा चार खिलाड़ियों को कल्याण कोष से सहायता राशि प्रदान की गयी. इसके साथ ही खेल मंत्री ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ झारखंड (साझा) की वेबसाइट भी लांच की. कोच के संबंध में खेल निदेशक ने कहा कि उनको बाद में कैश अवॉर्ड प्रदान किया जायेगा. मौके पर खेल निदेशक संदीप कुमार, रांची जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. दीपिका, अंकिता सहित अन्य खिलाड़ियों को मिला कैश अवॉर्ड खेल मंत्री ने सबसे पहले लॉन बॉल के खिलाड़ी अभिषेक लकड़ा को सात लाख रुपये का डमी चेक प्रदान किया. इसके बाद सुनील बहादुर, तीरंदाजी की अंकिता भकत, दीपिका कुमारी (अवॉर्ड कोच ने लिया), लॉन बॉल के आलोक कुमार को भी सात लाख का डमी चेक दिया गया. इसके बाद रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे, तीरंदाजी के गोल्डी मिश्रा सहित अन्य को डमी चेक प्रदान किया. इसके अलावा बाकी खिलाड़ियों को उनके अकाउंट में राशि प्रदान की जायेगी. वहीं कल्याण कोष से किरण बाड़ा को 25 हजार, कुसुम किस्पोट्टा को एक लाख 25 हजार और बाला होरो को भी इतनी ही राशि की सहायता प्रदान की गयी. खेल मंत्री को नियुक्ति को लेकर खिलाड़ियों ने सौंपा ज्ञापन कार्यक्रम के समापन के बाद जब खेल मंत्री मिथिलेश ठाकुर मंच से उतरे, तो उन्हें कुछ खिलाड़ियों ने नियुक्ति के संबंध में ज्ञापन सौंपा और अपनी परेशानी बतायी. खिलाड़ियों ने कहा कि सीधी नियुक्ति के अंतर्गत हमें मेधा सूची में चयनित किया गया है, लेकिन हम सभी को अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. मंत्री ने खेल सचिव को उनके आवेदन को देखने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है