12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड अपने सपनों की मंजिल से अभी बहुत दूर

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सपरिवार किया मतदान

विशेष संवाददाता, रांची़ राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश विदेश दौरे के बाद दिल्ली पहुंचने के उपरांत मतदान करने सीधे रांची पहुंचे. उन्होंने अपनी पत्नी आशा सिंह और बेटी रिचा के साथ कांके रोड जवाहर नगर स्थित बूथ नंबर 338 पर मतदान किया. मतदान करने के तुरंत बाद वह वापस दिल्ली लौट गये. मतदान स्थल पर श्री हरिवंश ने कहा कि झारखंड जिन सपनों को लेकर बना था, वह अभी उस मंजिल को प्राप्त करने से बहुत दूर है. उस मुकाम को हासिल करने का सार्थक प्रयास होना चाहिए. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी कहा करते थे कि लोकतंत्र में पवित्र मतदान द्वारा सही लोगों का चयन करें. छोटे-छोटे स्वार्थपूर्ण मुद्दों जैसे जात, धर्म, क्षेत्र आदि चीजों में उलझते रहे, तो हम पिछड़ते रहेंगे. जबकि दुनिया 21वीं सदी में तेजी से बदल रही है. हम अपना, परिवार, समाज, राज्य, देश और अपनी आनेवाली संतानों के प्रति न्याय नहीं कर रहे हैं. यह हमें स्मरण करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें