देश में लैंड जिहाद का सबसे बड़ा केंद्र है झारखंड : अरुण सिंह

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा कि झारखंड में तुष्टीकरण का खेल चल रहा है. संताल परगना मैं लैंड जिहाद चल रहा हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:37 PM

रांची. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा कि झारखंड में तुष्टीकरण का खेल चल रहा है. संताल परगना मैं लैंड जिहाद चल रहा हैं. बांग्लादेशी आते हैं और आदिवासी लड़कियों से शादी के बाद जमीन हड़पते हैं. इसके बाद लड़की की हत्या कर देते हैं, लेकिन सरकार उन पर कार्रवाई नहीं करती. क्योंकि तुष्टीकरण के मार्ग पर सरकार चल रही है. लैंड जिहाद का सबसे बड़ा उदाहरण देश में झारखंड में देखने को मिल रहा है. श्री सिंह गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लैंड माफिया, सेंड माफिया, स्टोन माफिया, लीकर माफिया झारखंड सरकार को चला रहे हैं. सरकार अनाप-शनाप पैसा इनसे ले रही है. इसी का नतीजा है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अभी जेल में है. मंत्री जेल में हैं. दो-दो आइएएस अधिकारी भी जेल में हैं. यह पहला ऐसा राज्य है, जहां इतने अधिकारी भ्रष्टाचार के केस में जेल के अंदर हैं. जब भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, झारखंड को सदैव लूटने का काम करती है.

आलमगीर इस्तीफा नहीं देते हैं, तो बर्खास्त करें सीएम

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार है. यहां भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण चरम पर है. आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया गया है. पूरे देशवासियों ने देखा कि 38 करोड़ रुपये उनके सहयोगी और नौकर के पास से मिले हैं, तो कल्पना करना चाहिए कि कितने 100 करोड़ और उनके पास होंगे. उसके बाद भी अभी तक आलमगीर आलम ने मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है. मुख्यमंत्री से आग्रह है कि तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें. जांच को और तेज कर झारखंड की गरीब जनता से लूटे गये पैसे उजागर होने चाहिए.

चार चरण के चुनाव में एनडीए ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के चार चरण हो चुके हैं. इसमें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. अब हम 400 के आंकड़े की ओर बढ़ रहे हैं. इन चार चरणों के चुनाव में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अन्य राज्य में एनडीए गठबंधन को एकतरफा सीटों का लाभ हो रहा है. इसकी वजह से इंडिया गठबंधन के लोगों में हताशा और निराशा व्याप्त है.

एनडीए सरकार आने के बाद लागू होगा यूसीसी

श्री सिंह ने कहा कि भाजपा ने घोषणा की है कि सरकार आने के बाद यूसीसी को लागू करेंगे. वन नेशन-वन इलेक्शन की ओर भी बढ़ेंगे. सीएए को पूरे देश में लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि जब यूपीए की सरकार थी, तब 12 लाख करोड रुपये का घोटाला हुआ था. 23 वर्ष से राज्य और देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के रूप में भी इन 23 वर्षों में उन पर एक रुपये के भ्रष्टाचार का भी आरोप नहीं लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version