JAC 10th 12th scrunity: झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट के बाद एक नोटिस जारी किया है, जो कि विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. यह नोटिस उन विद्यार्थियों के लिए है जो अपने नंबर से संतुष्ट नहीं है, यानी कि रिजल्ट आने के बाद ऐसे विद्यार्थी जिनको लगता है कि उनका नंबर ज्यादा आना चाहिए था लेकिन बोर्ड के तरफ से कम दिया गया है. वैसे विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है कि विद्यार्थी अपना स्क्रूटनी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
जैक बोर्ड के विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिए कब से करें अप्लाई
जैक बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए स्क्रूटनी के लिए आवेदन की तिथि 6 जून 2023 से 21 जून 2023 तक रखा है. विद्यार्थी इन तिथि के बीच में अपना आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन ऑनलाइन जैक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
स्क्रूटनी के लिए कैसे करें अप्लाई
-
इच्छुक विद्यार्थी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.nic/in पर जाएं.
-
दिए गए माध्यमिक या इंटरमीडिएट ऑनलाइन स्क्रूटनी एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
-
नए पंजीकरण पर क्लिक करें और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.
-
उसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन करें.
-
स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए विषयों का चयन करें
-
फिर आवेदन शुल्क जमा करें.
-
आगे के संदर्भ के लिए भुगतान के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट लें
-
मैट्रिक के विद्यार्थी को हर विषय के लिए 450 रुपये
-
इंटर के लिए 750 रुपये सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से देने होंगे.
Also Read: JAC Board 11th Result 2023: झारखंड बोर्ड कक्षा 11वीं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, यह है लेटेस्ट अपडेट
-
बता दें कि स्क्रूटनी के लिए आवेदन देने वाले छात्रों को स्पष्ट किया जाता है कि स्क्रूटनी के तहत मूल्यांकित प्रश्नों का पुनर्मूल्यांकन नहीं किया जाता है. जिससे अंक वृद्धि की संभावना कम रहती है.
-
वार्षिक परीक्षा – 2023 के अनुत्तीर्ण छात्रों को सलाह दी जाती है कि स्क्रूटनी के फलाफल की प्रतीक्षा किए बिना सम्पूरक (Compartmental) परीक्षा- 2023 अथवा वार्षिक परीक्षा- 2024 के लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र भर सकते हैं.
-
निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
-
निर्धारित तिथि के बाद अथवा डाक/ कुरियर / ई-मेल या अन्य किसी माध्यम से भेजा गया स्क्रूटनी के लिए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा.
-
किसी प्रश्न का मूल्यांकन नहीं होने पर उसका मूल्यांकन व अंकों के योग में गलती होने पर उसमें सुधार किया जायेगा.