19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: कोरोना के साये में जगन्नाथ और श्रावणी मेला, राज्य में रफ्तार पकड़ रहा कोरोना

राज्य में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ रही है. मंगलवार को राज्य में कोरोना के 53 नये मामले सामने आये हैं. इसमें रांची और देवघर ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना के सर्वाधिक केस हैं. इन्हीं जिलों में जगन्नाथ मेला और श्रावणी मेला आयोजित होने वाला है. दोनों ही मेले कोरोना के साये में होने जा रहे हैं.

Jharkhand News: राज्य में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ रही है. लगभग हर दिन आंकड़े बढ़ रहे हैं. मंगलवार को राज्य में कोरोना के 53 नये मामले सामने आये हैं. इसमें रांची और देवघर ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना के सर्वाधिक केस हैं. वहीं ये दोनों जिले ऐसे हैं, जहां दो बड़े आयोजन होने जा रहे हैं. रांची में जहां ऐतिहासिक जगन्नाथ मेला लगने वाला है, वहीं देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. ऐसे में दोनों बड़े मेले कोरोना के साये में आयोजित होने जा रहे हैं. दोनों जिले में कोरोना संक्रमण का बढ़ना चिंताजनक है.

रांची में 23 और देवघर में कोरोना के 11 नये मामले

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक मंगलवार को राज्य में कोरोना के 53 नये मामले सामने आये हैं. इसमें रांची में सर्वाधिक मामले हैं. यहां एक दिन में 23 नये मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं देवघर में 11 नये मामले कोरोना के सामने आये. रांची में फिलवक्त कोरोना के 131 एक्टिव केस हैं. जबकि देवघर में कुल कोरोना के एक्टिव केस 51 हैं. बात करें कोरोना के नये मामले वाले जिलों की तो देवघर में 11, धनबाद में 03, पूर्वी सिंहभूम में 10, गोड्डा में 1, गुमला में 1, कोडरमा में 2, रामगढ़ में 1, रांची में 23 और पश्चिमी सिंहभूम में 1 मामले मंगलवार को आये हैं.

राज्य सरकार ने जारी किये हैं दिशा-निर्देश

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं. दिशा-निर्देश के मुताबिक

– बंद जगह, कार्यस्थलों और सार्वजनिक परिवहन के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य है

– स्कूल और कोचिंग संस्थान स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए एसओपी/दिशानिर्देशों का करेंगे पालन

– यूजीसी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी पालन करेंगे

– होटल, रेस्तरां समेत गेस्ट हाउस/धर्मशाला/लॉज आदि में SOP का पालन करना होगा

– शॉपिंग मॉल, मूवी हॉल और मल्टीप्लेक्स में SOP का अनुपालन करेंगे

– सभी धार्मिक स्थल/पूजा स्थल में जारी एसओपी का अनुपालन करेंगे

– व्यायामशालाएं और योग संस्थान में जारी एसओपी का अनुपालन करेंगे

– व्यक्ति कार्यस्‍थल और सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाए रखेंगे

– कार्य स्थलों पर हैंड वाश या सेनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी

– सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबंधित है

– बंद जगहों में उचित वेंटिलेशन सुनिश्चित किया जाना चाहिए

– सभी आईटीआई, कौशल विकास केंद्र और पॉलिटेक्निक संस्थानों में एसओपी का पालन करेंगे

– केंद्र और राज्य सरकार के प्रशिक्षण संस्थान कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, भारत सरकार द्वारा जारी एसओपी का अनुपालन करेंगे

– केंद्र सरकार के विभिन्न प्राधिकरणों/झारखंड सरकार/यूनिवर्सिटी/कॉलेजों/स्कूलों द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं और निजी प्राधिकरणों/संस्थानों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय परीक्षाएं स्वास्थ्य जारी एसओपी के अनुपालन में होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें