23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : आंदोलनकारी ईश्वरी प्रसाद को झारखंड जन संस्कृति मंच ने दी श्रद्धांजलि, ऐसे किया याद

Jharkhand News : झारखंड आंदोलन के बौद्धिक अगुवा ईश्वरी प्रसाद को भाकपा माले राज्य कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा के पूर्व ईश्वरी प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर मौन रखा गया. झारखंड जन संस्कृति मंच के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया.

Jharkhand News : झारखंड आंदोलन के बौद्धिक अगुवा ईश्वरी प्रसाद को भाकपा माले राज्य कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा के पूर्व ईश्वरी प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर मौन रखा गया. झारखंड जन संस्कृति मंच के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया. अयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड आंदोलनकारी पुष्कर महतो ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माले राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि 90 के दशक में झारखंड आन्दोलन में आर-पार का तेवर ईश्वरी प्रसाद जैसे संस्कृति कर्मियों के योगदान से ही संभव हुआ. उन्होंने सांस्कृतिक स्वरूप को गढ़ने का काम किया. वे बौद्धिक अगुवा के रूप में हमेशा याद किए जायेंगे.

सामाजिक सरोकार से जुड़े रहे ईश्वरी प्रसाद

इस कार्यक्रम में मौजूद ईश्वरी प्रसाद के सुपुत्र राहुल ने कहा कि हम सब इनके बताए डहर पर चलकर ही झारखंड की अस्मिता, संस्कृति और पहचान की रक्षा कर सकते हैं. उन्होंने ईश्वरी प्रसाद को याद करते हुए कहा कि नागपुरी गीतों के श्रृंगार रस में वीरता और संघर्ष का पुट बाबा ने भरा था, जो झारखंड आन्दोलन के लिए बारूद साबित हुआ. वाम विचारधारा के कारण ही बाबा जीवन के अन्तिम समय तक सामाजिक सरोकार से जुड़े रहे. एक्टू के प्रदेश सचिव व मजदूर नेता भुवनेश्वर केवट ने कहा कि साथी ईश्वरी प्रसाद मजदूर आन्दोलन और सांस्कृतिक मोर्चा के सेतु थे. जब आजादी और बराबरी को ख़त्म किया जा रहा है. देश की सम्पदा को निजी हाथों में बेचना ही देश भक्ति करार दिया जा रहा है, ऐसे दौर में ईश्वरी प्रसाद का नहीं होना झारखंड की अपूरणीय क्षति है.

Also Read: 120 घंटे बाद कुड़मी समाज का आंदोलन खत्म, रेलवे ट्रैक पर दौड़ने लगीं ट्रेनें, 500 करोड़ से अधिक का नुकसान

हमेशा याद किए जायेंगे ईश्वरी प्रसाद

अध्यक्षीय भाषण में ईश्वरी प्रसाद के जीवन संघर्ष पर चर्चा करते हुए झारखंड आंदोलनकारी पुष्कर महतो ने कहा कि ईश्वरी प्रशाद और उनके सहयोगी रामदयाल मुंडा और बीपी केसरी की जोड़ी झारखंड के हर मोड़ पर याद की जाती रहेगी. श्रद्धांजलि कार्यक्रम को जेवियर कुजूर, सुशीला तिग्गा, सुदामा खलखो, अब्दुल रज्जाक, भीम साहू , सन्तोष मुंडा, सिनगी खलखो, सोहेल अंसारी आदि ने संबोधित किया.

Also Read: देवघर बाबा मंदिर के तत्कालीन मंदिर मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने दस लाख का नहीं दिया हिसाब, शो कॉज जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें