Jharkhand: JBVNL एमडी ने DVC सीएमडी को लिखा पत्र, कहा शर्तों के अनुरूप दें बिजली

डीवीसी कमांड एरिया के सात जिलों में पिछले दो दिनों से बिजली संकट गहराया हुआ है. मांग के अनुरूप आधी बिजली भी नहीं दी जा रही है. डीवीसी कमांड एरिया के धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में औसतन आठ से 10 घंटे तक ही बिजली दी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2022 2:40 PM

Jharkhand News: डीवीसी कमांड एरिया के सात जिलों में पिछले दो दिनों से बिजली संकट गहराया हुआ है. मांग के अनुरूप आधी बिजली भी नहीं दी जा रही है. डीवीसी कमांड एरिया के धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में औसतन आठ से 10 घंटे तक ही बिजली दी जा रही है. स्थिति देख झारखंड बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल) के एमडी अविनाश कुमार ने डीवीसी को चेयरमैन से बात भी की है. साथ ही एक पत्र भी भेजा है.

कोडरमा प्लांट में व्यवधान तो दूसरे स्रोत से बिजली दें

एमडी ने पत्र में लिखा है कि पिछले दो दिनों से डीवीसी कमांड एरिया के जिलों में 12 से 14 घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है. डीवीसी अधिकारियों ने कारण बताया है कि कोडरमा थर्मल पावर प्लांट की एक यूनिट बंद हो गयी है. जिसके कारण यह हो रहा है. एमडी ने लिखा है कि जेबीवीएनएल और डीवीसी के बीच कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन के लिए 23.8.2017 को पावर परचेज एग्रीमेंट(पीपीए) हुआ था. इसी पीपीए की शर्त्तों में उल्लेख है कि यदि कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन किसी कारण से बंद हो जाता है तो डीवीसी अपने स्त्रोत से बिजली लेकर जेबीवीएनएल को अापूर्ति के लिए बाध्य है. एमडी ने लिखा है कि उपरोक्त शर्तों को देखते हुए आग्रह है कि डीवीसी इस मामले को देखे और बिजली की व्यवस्था कर जेबीवीएनएल को उपलब्ध कराये ताकि जेबीवीएनएल अपने उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली आपूर्ति उपलब्ध करा सके.

Next Article

Exit mobile version