झारखंड : मिशन 2024 को लेकर जदयू नेताओं ने बनायी रणनीति, टीएमसी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने थामा पार्टी का दामन
मिशन 2024 को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह झारखंड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी और बिहार विधान परिषद के सदस्य व प्रदेश जदयू के सह प्रभारी विजय कुमार सिंह ने प्रदेश जदयू नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनायी.
मिशन 2024 को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह झारखंड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी और बिहार विधान परिषद के सदस्य व प्रदेश जदयू के सह प्रभारी विजय कुमार सिंह ने प्रदेश जदयू नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनायी. राजकीय अतिथिशाला में हुई इस बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने संगठन के कार्यों की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी को दी. इस दौरान नेताओं ने प्रदेश जदयू नेताओं को आगामी चुनावों के मद्देनजर संगठन को बूथ स्तर तक पहुंचाने का निर्देश दिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सदस्यता अभियान को जारी रखते हुए गति प्रदान करने का निर्देश दिया. बैठक के बाद तृणमूल कांग्रेस झारखंड के पूर्व अध्यक्ष मधुकर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की. बैठक में पूर्व विधायक सुधा चौधरी, डॉ आफताब जमिल, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, भगवान सिंह, सागर कुमार, पिंटू सिंह, शैलेंद्र महतो, डॉ विनय भरत, अख्तर हुसैन, अखिलेश राय, राम स्वरूप यादव, सुशील सिंह, प्रदीप महतो, विश्राम मुंडा, बेनी माधव झा, बैद्यनाथ पासवान, अंजलि सिंह, दीप नारायण सिंह, हाजी हासिब खान, नागमणी सिन्हा, लालचंद महतो, रमाकांत मंडल समेत कई नेता मौजूद थे.
Also Read: मजदूरों के सुरक्षित बाहर आने के बाद रांची के ओरमांझी में हो रही थी आतिशबाजी, चल रहा था झूमर का दौर