18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर इंजीनियर परीक्षा में पेपर लीक करने वाला मास्टर माइंड धराया, बिहार के नालंदा से हुई गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार दीपक पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड है. एसआइ ने बताया कि जब उसे गिरफ्तार किया जा रहा था, तब दरियापुर गांव के लोगों ने पुलिस का विरोध शुरू कर दिया.

रांची में जूनियर इंजीनियर परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में नामकुम पुलिस ने बिहार के नालंदा जिला के सिलाव थाना क्षेत्र स्थित दरियापुर गांव निवासी दीपक कुमार (पिता-उमेश प्रसाद) को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. नामकुम थाना के एसआइ संतोष कुमार ने यह जानकारी दी है. इसकी पुष्टि नामकुम थाना प्रभारी रित्विक श्रीवास्तव ने भी की है.

पुलिस के अनुसार दीपक पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड है. एसआइ ने बताया कि जब उसे गिरफ्तार किया जा रहा था, तब दरियापुर गांव के लोगों ने पुलिस का विरोध शुरू कर दिया. काफी प्रयास के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. उसके बाद बिहारशरीफ न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर उसे रांची लाया जा रहा है.

गौरतलब है कि जूनियर इंजीनियर की परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में नामकुम थाना में 14 जुलाई 2022 को केस दर्ज किया गया था. केस की जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि बिहार के नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव का दीपक श्रीवास्तव पेपर लीक का मास्टरमाइंड है. इसके बाद नामकुम थाना की पुलिस सिलाव पहुंची और स्थानीय थाना के सहयोग से दीपक के घर पर छापा मार कर दीपक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में दीपक ने बताया कि किसी भी परीक्षा का पेपर लीक कर देना हमलोगों के बायें हाथ का काम है. इस धंधे में बड़े-बड़े लोग लगे हुए हैं.

एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस :

इस मामले में पुलिस ने पहले ही पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के विद्यापुरी इलाके से अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला कि जिस कंपनी को प्रश्न पत्र सेट करने की जवाबदेही दी गयी थी, उस कंपनी के मालिक अरुण कुमार से अभिषेक ने प्रश्नपत्र हासिल किया था. परीक्षा से पहले 60 परीक्षार्थियों को प्रश्न का उत्तर लिखने का अभ्यास भी पटना में कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें