Loading election data...

Covid19 in Jharkhand: कितने सुरक्षित हैं लोग, नियमों का कर रहे हैं पालन ?

राजधानी रांची में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. सरकार लगातार जनता से अपील कर रही है कि नियमों का पालन करें, जनता सरकार की अपील पर कितना अमल कर रही है. बड़ा सवाल है आइये जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2020 5:22 PM

रांची : राजधानी रांची में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. सरकार लगातार जनता से अपील कर रही है कि नियमों का पालन करें, जनता सरकार की अपील पर कितना अमल कर रही है. बड़ा सवाल है आइये जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं.

रांची में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. 21 जुलाई को राज्य में सबसे ज्यादा 106 लोग यहां संक्रमित पाये गये. इसके साथ ही रांची जिला में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 635 हो गयी है. अब तक रांची में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. संख्या लगातार बढ़ रही है .

Also Read: कलाकार मर जायेगा लेकिन किसी के आगे हाथ नहीं फैलायेगा पढ़ें, कोरोना संकट में क्या है झारखंडी कलाकारों का हाल

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी सप्ताह में तीन दिन दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता से अपील की है कि आप अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें, नियमों का पालन करें. मुख्यमंत्री की इसी अपील का कितना असर है, क्या सड़क पर, होटल में, फुटपाथ में लगी दुकानों में नियमों का पालन हो रहा है. पढ़ें पंकज कुमार पाठक की रिपोर्ट

शहर के सब्जी मार्केट सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ा रहे हैं धज्जियां
Covid19 in jharkhand: कितने सुरक्षित हैं लोग, नियमों का कर रहे हैं पालन? 3

शहर में सबसे ज्यादा भीड़ वाला इलाका है सब्जी मार्केट. शहर में कई जगहों पर चौक चौराहों पर सब्जी का बाजार लगता है लेकिन मुख्य रूप से खादगड़ा सब्जी मार्केट, नागाबाबा खटाल, डेली मार्केट की सब्जी दुकान, पंडरा बाजार के पास लगने वाली दुकानें हैं. इन जगहों पर नियमों का कितना पालन हो रहा है? ध्यान रहे कि कई सब्जी बेचने वाले लोग भी संक्रमण का शिकार हुए हैं. सब्जी, राशन जरूरी सेवाओं में आता है लॉकडाउन में भी इन्हें दुकान खोलने की इजाजत दी गयी थी. सब्जी लेते वक्त आप दुकानदार के बेहद करीब आते हैं, ऐसे में अगर उनके चेहरे पर मास्क ना हो तो ज्यादा सुरक्षित रहने की जरूरत है.

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों का असर इन जगहों पर कितना है. हमने अपनी तफ्तीश में पाया कि इन इलाकों में बगैर सोशल डिस्टेसिंग का पालन किये हुए दुकानें लगी है, कुछ लोगों ने मास्क पहन रखा है लेकिन उसे नाक और मुंह से नीचे सरका रखा है. दुकानदार भी निश्चिंत होकर इसी तरह सब्जी बेच रहे हैं. पुलिस थानों में भी संक्रमण फैला है. सुखदेव नगर थाना के दिवार से सटी समोसे की दुकान पर भी भीड़ है और यहां भी नियमों का वही हाल है.

सड़क पर मिलने लगे हैं फास्ट फूड, कितने हैं सुरक्षित
Covid19 in jharkhand: कितने सुरक्षित हैं लोग, नियमों का कर रहे हैं पालन? 4

सड़क पर चाट, समोसा, गोलगप्पा आसानी से मिलने लगा है. कई जगहों पर मजे से इसका आनंद ले रहे हैं लेकिन कई जगहों पर फास्ट फूड का आनंद लेने वाले और इसे बेचने वाले दोनों नियम का पालन नहीं कर रहे. ज्यादातर होटल में बैठकर खाने की सुविधा नहीं है सिर्फ खाने का पार्सल पैक कराकर घर ले जाया जा सकता है लेकिन अब कई जगहों पर इस रोक के बावजूद लोग बैठकर खा रहे हैं.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version