Loading election data...

VIDEO: चंपाई सोरेन के फ्लोर टेस्ट से पहले झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कौन-कौन सी शर्तें रखीं?

झामुमो के वरिष्ठ नेता लोबिन हेम्ब्रम ने रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार के सामने जो शर्तें रखीं हैं, वह नई नहीं है. इसके पहले भी वह इसकी मांग करते रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने अपनी मांगों को दोहराया है.

By Mithilesh Jha | February 4, 2024 5:38 PM
an image

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के लिए सोमवार (5 जनवरी) का दिन बहुत बड़ा होने वाला है. इस दिन झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सदन में विश्वासमत हासिल करेंगे. चंपाई सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के बाद हैदराबाद भेजे गए विधायक रविवार (4 फरवरी) की रात को रांची लौट रहे हैं. चंपाई सोरेन के लिए राहत की बात है कि झामुमो के वरिष्ठ विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने उनको समर्थन का ऐलान कर दिया है. लेकिन, चिंता की बात यह है कि लोबिन हेम्ब्रम ने सरकार के सामने कई शर्तें भी रख दीं हैं.

झामुमो के वरिष्ठ नेता लोबिन हेम्ब्रम ने रविवार को राजधानी रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार के सामने जो शर्तें रखीं हैं, वह नई नहीं है. इसके पहले भी वह इसकी मांग करते रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने अपनी मांगों को दोहराया है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह झारखंड की गठबंधन सरकार को अपना समर्थन देंगे. उन्होंने चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई भी दी. लेकिन, कहा कि उनकी कुछ शर्तें हैं. इसमें पेसा कानून लागू करना, झारखंड में शराबबंदी लागू करने समेत कई मांगें शामिल हैं. उन्होंने क्या-क्या कहा, प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के इस वीडियो में आप भी देखें…

Exit mobile version