Jharkhand: जेएमएम नेता पंकज मिश्रा को पेट दर्द की शिकायत, रिम्स मेडिकल टीम ने किया हेल्थ रिव्यू
रिम्स मेडिकल बोर्ड ने मंगलवार को भर्ती जेएमएम नेता पंकज मिश्रा के स्वास्थ्य की जांच की. बीपी व शुगर की जांच के बाद पूर्व की जांच रिपोर्ट का रिव्यू किया गया. मेडिकल बोर्ड में शामिल चिकित्सकों ने पंकज मिश्रा से स्वास्थ्य की जानकारी ली.
Ranchi News: रिम्स मेडिकल बोर्ड ने मंगलवार को भर्ती जेएमएम नेता पंकज मिश्रा के स्वास्थ्य की जांच की. बीपी व शुगर की जांच के बाद पूर्व की जांच रिपोर्ट का रिव्यू किया गया. मेडिकल बोर्ड में शामिल चिकित्सकों ने पंकज मिश्रा से स्वास्थ्य की जानकारी ली. पंकज मिश्रा ने चिकित्सकों को बताया कि उनको अभी भी बीच-बीच में पेट दर्द की शिकायत हो रही है. वही, बुखार की समस्या से भी डॉक्टरों को अवगत कराया. इसके बाद बोर्ड ने पेट का सीटी स्कैन सहित ब्लड से संबंधित आवश्यक जांच के निर्देश दिए.
क्या कहते हैं बोर्ड के चेयरमैन
मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन डॉ शीतल मालूआ ने बताया कि बुधवार को सभी जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके स्वास्थ्य का आकलन किया जायेगा. रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की दवाएं व इलाज पर बोर्ड निर्णय लेगा. हालांकि सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट सामान्य आने के बाद पंकज मिश्रा को दवाओं का परामर्श देकर रिम्स से छुट्टी कर दी जायेगी.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के पिता फुरकान बोले- बेटे को फंसाया गया
पेट दर्द की शिकायत के बाद हुए एडमिट
ईडी कार्यालय में शुक्रवार को पूछताछ के दौरान पंकज मिश्रा ने पेट में तेज दर्द की शिकायत की, तो इडी अधिकारियों ने उन्हें रिम्स में भर्ती कराया. पंकज मिश्रा को क्रोनिक पैंक्रियेटाइटिस की समस्या है.मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पंकज मिश्रा 19 जुलाई को गिरफ्तार हुए थे. 20 जुलाई को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेजा गया था. कोर्ट द्वारा पुलिस रिमांड पर देने के आदेश के आलोक में 21 जुलाई से इडी उनसे लगातार पूछताछ कर रही थी.