18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi: JMM नेता पंकज मिश्रा पहुंचे ईडी कार्यालय, होगी पूछताछ

साहिबगंज के बड़हरवा में हुए टेंडर विवाद की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रही है. इसे लेकर जेएमएम नेता पंकज मिश्रा, दाहू यादव और सहयोगियों से पूछताछ की जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को दाहू यादव से सोमवार को पूछताछ की गई. आज जेएमएम नेता पंकज मिश्रा ईडी कार्यालय पहुंचे. ईडी उनसे पूछताछ कर रही है.

Jharkhand News: साहिबगंज के बड़हरवा में हुए टेंडर विवाद की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रही है. इसे लेकर जेएमएम नेता पंकज मिश्रा, दाहू यादव और सहयोगियों से पूछताछ की जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को दाहू यादव से सोमवार को पूछताछ की गई. सोमवार को दाहू यादव के हुए पूछताछ का तीसरा दिन था. इसके बाद आज पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पंकज मिश्रा ईडी के आदेश के अनुरूप एयरपोर्ट रोड पूछताछ के लिए पहुंच गए हैं. उनसे पूछताछ की प्रक्रिया चल रही है.

पंकज मिश्रा और सहयोगियों के 37 खाते ईडी ने किए हैं जब्त

ईडी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि छापेमारी के दौरान कुल 36.38 करोड़ रुपये जब्त हुए हैं. आठ जुलाई को पंकज मिश्रा व अन्य के 19 ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान 5.34 करोड़ रुपये नकद जब्त हुए थे. वहीं बाद में पंकज मिश्रा, दाहू यादव व इसके सहयोगियों के 37 बैंक खाते पकड़े गये थे. इन खातों में 11.88 करोड़ रुपये जमा थे. जिन्हें जब्त किया गया है.

15 जुलाई को पंकज मिश्रा के सहयोगियों से हुई पूछताछ

टेंडर विवाद मामले में झामुमो नेता पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिए 15 जुलाई को बुलाया गया था. वे ईडी कार्यालय में हाजिर नहीं हुए. उन्होंने खुद के बीमार होने की सूचना ईडी को दी. ईडी ने 15 जुलाई को राजीव रंजन उर्फ मामा, दाहू यादव और बच्चू यादव से पूछताछ की. ईडी ने खनिजों के वैध-अवैध व्यापार के अलावा पंकज मिश्रा की गतिविधियों से संबंधित सवाल पूछे.

ईडी ने मांगे इन सवालों के जवाब

ईडी ने पूछताछ के क्रम में दाहू यादव से फेरी सेवा से संबंधित सवाल पूछे. ईडी ने यह जानना चाहा कि फेरी सेवा उसे कैसे और कब मिली. इसके लिए निर्धारित घाट कौन-कौन से हैं. वह किस घाट से फेरी चलवाता है. ईडी ने उससे फेरी सेवा में हुई दुर्घटना के सिलसिले में भी पूछताछ की. साथ ही पंकज मिश्रा की व्यापारिक और राजनीतिक गतिविधियों से संबंधित सवाल पूछे. अधिकारियों ने बच्चू यादव और राजीव रंजन से उनके पारिवारिक सदस्यों के बारे में जानकारी मांगी. पारिवारिक और वर्तमान संपत्ति से संबंधित ब्योरा मांगा और इससे संबंधित सवाल पूछे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें