झामुमो के मंत्री-विधायक से लेकर कार्यकर्ता तक अलर्ट मोड पर, हर परिस्थिति के लिए हैं तैयार
इस बाबत झामुमो के रांची जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम ने बताया कि झामुमो के तमाम कार्यकर्ता हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं. यह पार्टी संघर्ष से बनी है और संघर्ष से कभी घबराती नहीं है.
रांची : झारखंड में उत्पन्न वर्तमान हालात को लेकर झामुमो के मंत्री व विधायक से लेकर तमाम कार्यकर्ता अलर्ट मोड पर हैं. संगठन के साथ-साथ सरकार व इडी के कदम पर नजर बनाये हुए हैं. तीन जनवरी को मुख्यमंत्री ने गठबंधन दलों के तमाम विधायकों के साथ बैठक कर जहां शक्ति का प्रदर्शन किया था, वहीं सभी को वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराते हुए क्षेत्र में जनता के बीच जाकर काम करते रहने का भी निर्देश दिया था. विधायकों को भी अपने-अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को इससे अवगत कराने का निर्देश दिया और सबको हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने की बात कही. जिलों में यह संदेश पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं तक पहुंचा दिया गया है.
इस बाबत झामुमो के रांची जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम ने बताया कि झामुमो के तमाम कार्यकर्ता हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं. यह पार्टी संघर्ष से बनी है और संघर्ष से कभी घबराती नहीं है. उन्होंने कहा कि झामुमो के नेतृत्व में बनी गठबंधन सरकार की लोकप्रियता से दरअसल भाजपा को खुजली हो रही है. इस कारण येन-केन प्रकारेण सरकार को परेशान करने में लगी है. इडी जैसी एजेंसी को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. भाजपा इंडिया गठबंधन से भी घबरा गयी है. वह चाहती है कि किसी तरह गठबंधन में दरार हो. पर, यह गठबंधन एकजुट है. जिस तरह से इंडिया गठबंधन के तमाम विधायकों ने तीन जनवरी को एकजुटता दिखायी है, ठीक उसी तरह से नीचे के कार्यकर्ता भी एकजुट हैं. जिले के सभी कार्यकर्ताओं को हर परिस्थिति के लिए अलर्ट रखा गया है. हम अपना संगठन का काम देख रहे हैं. सरकार पर भी नजर बनी हुई है. विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हम सभी कार्यकर्ता तैयार हैं.
Also Read: झारखंड: झामुमो की बैठक में बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम के खिलाफ क्यों लाया गया निंदा प्रस्ताव?