टेक्सटाइल प़ॉलिसी के तहत झारखंड की 2 हजार युवतियों सीएम हेमंत सोरेन देंगे नियुक्ति पत्र, जानें कब

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार टेक्सटाइल प़ॉलिसी के तहत 2000 युवतियों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे. ये छह दिसंबर को एक समारोह में दिया जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2021 8:31 AM

रांची : झारखंड सरकार की टेक्सटाइल प़ॉलिसी को अवधि विस्तार मिलने का असर दिखने लगा है. लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट से गुजर रही कई टेक्सटाइल कंपनियों में उत्पादन शुरू हो चुका है. इसके साथ ही रोजगार के नये अवसरों का सृजन हो रहा है. छह दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन टेक्सटाइल कंपनियों में काम करनेवाली दो हजार युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

ये वही युवतियां हैं, जो लॉकडाउन के पहले तमिलनाडु, अांध्र प्रदेश और केरल जैसे राज्यों में काम कर रही थीं. सरकार ने उन्हें राज्य में रोजगार देने का भरोसा दिया था. छह दिसंबर को ओरमांझी के कुल्ही गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री इन्हें नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

छह दिसंबर को मुख्यमंत्री के हाथों टेक्सटाइल कंपनियों में काम करने के लिए दो हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा. छह माह में 10 हजार अभ्यर्थियों को टेक्सटाइल कंपनियों में रोजगार मिलेगा.

पूजा सिंघल, उद्योग सचिव, झारखंड

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version