Jharkhand: JSSC ने फिर दिया नगरपालिका सेवा नियुक्ति परीक्षा में आवेदन का मौका, 31 जुलाई तक करें अप्लाई
झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग में 914 अराजपत्रित पदों पर बहाली के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन देने का एक और मौका दिया गया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए 15 से 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन देने का समय निर्धारित किया है.
JSSC News: झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग में 914 अराजपत्रित पदों पर बहाली के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन देने का एक और मौका दिया गया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए 15 से 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन देने का समय निर्धारित किया है. परीक्षा शुल्क का भुगतान दो अगस्त की मध्य रात्रि तक किया जा सकेगा. वहीं फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए चार अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है.
पांच से सात अगस्त तक एप्लीकेशन में सुधार का मौका
समर्पित ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन के लिए पांच से सात अगस्त की मध्य रात्रि तक का समय तय किया गया है. आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने सूचना में कहा है कि यह अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम अवसर है. इसके बाद आवेदन की तिथि बढ़ाने पर आयोग विचार नहीं करेगा. पूर्व में 30 मई से लेकर 29 जून की मध्य रात्रि तक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन जमा लिया गया था.
झारखंड से मैट्रिक व इंटर पास करना अनिवार्य
निर्धारित योग्यता के अतिरिक्त अभ्यर्थियों को झारखंड के मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक व इंटर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी को स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा व परिवेश की जानकारी होना जरूरी है. झारखंड राज्य के आरक्षण नीति से अच्छादित अभ्यर्थियों के मामले में झारखंड के मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक व इंटर उत्तीर्ण होने संबंधी प्रावधान शिथिल रहेगा.
एक चरण में होगी परीक्षा
परीक्षा एक चरण में (मुख्य परीक्षा) होगी. ओएमआर आधारित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में तीन पत्र होंगे. परीक्षा तीन पालियों में ली जायेगी. लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय उत्तर आधारित होंगे. एक प्रश्न का पूर्ण अंक तीन होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिये जायेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटाैती की जायेगी.
इन पदों पर होगी बहाली
अराजपत्रित संवर्ग के 914 पदों पर बहाली की जायेगी. इसमें गार्डेन अधीक्षक के पांच पद, वेटनरी अफसर के 10, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के 24, सेनेटरी सुपरवाइजर के 645, राजस्व निरीक्षक के 184 व विधि सहायक के 46 पद शामिल हैं. आयोग ने परीक्षा के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया है. वहीं, झारखंड राज्य के एसटी-एससी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है. झारखंड राज्य के 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है.