रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में जेएसएससी द्वारा संचालित होने वाली सभी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया. इसमें सीजीएल(CGL), पीजीटी (PGT) समेत तमाम होने वाली परीक्षाओं की संभावित तारीखों की अधिसूचना जारी कर दी गयी. इन सभी में सबसे अधिक संख्या सीजीएल की तैयारी करने वाले छात्रों की है. इसकी बड़ी वजह वेतन के अलावा राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाएं भी हैं. लेकिन सीजीएल के लिए आवेदन करते समय बहुत सारे छात्रों को ये नहीं पता होता है कि कौन सा पद हमारे लिए बेस्ट है. ऐसे में आज हम आपको वेतन के हिसाब से कौन सा पद आपके लिए सही है इन सारी बातों को बताने की कोशिश करेंगे.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने बीते साल ग्रेजुएट लेवल कॉम्पिटेटिव एग्जाम के अंतर्गत 956 पदों पर वैकेंसी निकाली थी. इसमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, कनीय सचिवालय सहायक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा प्लानिंग असिस्टेंट के पद थे. ये परीक्षा 1 चरण में संचालित होनी थी. इसके बाद सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होती. फिर अंतिम रूप से चयनित छात्रों का मेरिट लिस्ट जारी कर दिया जाता.
Also Read: JSSC ने जारी किया आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर, पढ़ें डिटेल्स
1. सहायक प्रशाखा पदाधिकारी –
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी राज्य सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक और राजभाषा विभाग के अंतगर्त काम करते हैं. इसमें चयनित लोगों को रांची के सचिवालय भवन में काम करना होता है. अगर हम इसके पे-स्केल की बात करें तो ये लेवल 7 में आते हैं. इसकी बेसिक सैलरी 49900 रुपये से शुरू होती है.
2. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी-
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राज्य सरकार के खाद्य आपूर्ति, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग के अंतगर्त काम करते हैं. इसमें चयनित अभ्यर्थियों को राज्य के विभिन्न प्रखंडों में बीडीओ की निगरानी में काम करना होता है. प्रखंड में राशन वितरण की समस्त जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर होती है. अगर हम इसके पे-स्केल की बात करें तो ये लेवल 6 में आते हैं. इसकी बेसिक सैलरी 35400 रुपये से शुरू होती है.
3. प्लानिंग असिस्टेंट-
प्लानिंग असिस्टेंट को झारखंड सरकार के नगर विकास विभाग के अंतगर्त काम करना होता है. इसमें चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य के किसी भी शहर में कम काम करना पड़ सकता है. शहर में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर होती है. इसके पे-स्केल की बात करें तो ये लेवल 5 में आते हैं. इसकी बेसिक सैलरी 29200 रुपये होती है.
4. कनीय सचिवालय सहायक-
कनीय सचिवालय सहायक को भी झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक और राजभाषा विभाग के अंतगर्त काम करना होता है. इसमें चयनित होने वाले अभ्यर्थी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के कार्यों में मदद करते हैं. वहीं अगर हम इसके पे-स्केल की बात करें तो ये लेवल 2 में आते हैं. इसकी बेसिक सैलरी 19900 रुपये होती है.