रांची. भारतीय थ्रोबॉल संघ एवं मध्य प्रदेश थ्रोबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में नौ से 11 दिसंबर तक इंदौर में 34वें जूनियर नेशनल थ्रोबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए 30 सदस्यीय झारखंड जूनियर बालक व बालिका टीम शुक्रवार को रवाना हुई. टीम को झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता, सचिव नगीना कुमार व नीरज वर्मा ने शुभकामनाएं दी. बालक टीम में राहुल थापा (कप्तान), उदय कुमार सिंह, राहुल सिंह, अंशुमन राज, श्रवण कुमार, गोविंदा बऊरी, मो.अदनान हुसैन, अर्जुन टुडू, प्रदीप महतो, श्याम कुमार, राजा लोहरा, अर्जुन लकड़ा और विवेक लोहारा शामिल हैं. टीम के कोच गोकुलानंद मिश्रा और मैनेजर राजेश सिंह हैं. वहीं बालिका टीम में प्रमिला सोरेन (कप्तान), सुनीता सुरीन, मालाबती टुडू, मलिता टुडू, इशा शर्मा, संखी बास्के, सोनिया हांसदा, सीमा हांसदा, प्राची महतो, चुरामणि टुडू, जीरामणि हांसदा, लक्ष्मी सोरेन और अर्शी मारूफ शामिल हैं. कोच सुकांता कुंडू और मैनेजर गौतम सिंह हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है