Table of Contents
Jharkhand Ka Mausam: दक्षिण बांग्लादेश और उससे सटे इलाकों में अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के बाद एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना, जो अब और घनीभूत हो रहा है. अब यह झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर बढ़ रहा है. झारखंड में इसके असर से कई जिलों में भारी, तो कई जिलों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.
कहां है सेंटर ऑफ डिप्रेशन
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि समुद्र तल पर बना मानसून ट्रफ इस वक्त जैसलमेर से गुजर रहा है. सेंटर ऑफ डिप्रेशन पश्चिमोत्तर मध्य प्रदेश, राजस्थान के सीधी, झारखंड के चाईबासा, पश्चिम बंगाल के दीघा होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है.
5 जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा का अलर्ट
उन्होंने बताया कि मौसम की इन गतिविधियों का असर झारखंड में भी देखा जाएगा. बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, गिरिडीह और देवघर ऐसे 5 जिले हैं, जहां कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा हो सकती है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि गोड्डा, पाकुड़, दुमका और साहिबगंज जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. इन जिलों में भारी बारिश होगी. उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर गरज के साथ वर्षा होगी. वज्रपात भी होने की संभावना है.
चाकुलिया में हुई 85.6 मिलीमीटर वर्षा
मौसम केंद्र के प्रमुख ने बताया कि अगले 5 दिनों में झारखंड के अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में सबसे अधिक वर्षा पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में हुई. यहां 85.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान सरायकेला में और सबसे कम न्यूनतम तापमान रांची में रिकॉर्ड किया गया.
झारखंड के 2 जिलों में हुई भारी बारिश
उन्होंने बताया कि झारखंड के 2 जिले ऐसे रहे, जहां भारी वर्षा हुई. पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में 85.6 मिलीमीटर और राजधानी रांची के कांके स्थित बिरसा एग्रिकल्चर यूनिवर्सिटी (बीएयू) में 70.3 मिलीमीटर वर्षा हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड में अब तक 669.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य से 11 फीसदी कम है. झारखंड में मानसून के इस सीजन में अमूमन 751.4 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए.
झारखंड में कहां है सेंटर ऑफ डिप्रेशन
सेंटर ऑफ डिप्रेशन पश्चिमोत्तर मध्य प्रदेश में है. यह झारखंड के चाईबासा में भी है.
झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम
झारखंड में आज कई जिलों में गरज के साथ बारिश होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने 5 जिलों में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी है.