21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: मौसम में बदलाव से बढ़े सामान्य फ्लू के मरीज, कैसे बचें, पढ़ें एक्सपर्ट की सलाह

ठंड के कारण लोगों में सबसे अधिक सर्दी, खांसी और गले के इंफेक्शन की समस्या हो रही है. यही वजह है कि सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की संख्या 25 फीसदी बढ़ गयी है. मेडिसिन ओपीडी में आने वाला हर तीसरा मरीज सामान्य फ्लू का है. आइए जानते हैं इस मौसम में डॉक्टरों की क्या सलाह है?

Jharkhand Weather: मौसम में अचानक आए बदलाव का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. हल्की सी लापरवाही के कारण लोग सामान्य फ्लू की चपेट में आ रहे हैं. यही वजह है कि सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की संख्या 25 फीसदी बढ़ गयी है. मेडिसिन ओपीडी में आने वाला हर तीसरा मरीज सामान्य फ्लू का है. ऐसे में डॉक्टर दवा के साथ-साथ मौसम के हिसाब से अपनी दिनचर्या और खानपान में बदलने की सलाह दे रहे हैं. ठंड के कारण लोगों में सबसे अधिक सर्दी, खांसी और गले के इंफेक्शन की समस्या हो रही है. सदर अस्पताल के ओपीडी में डॉक्टर से दिखाने के लिए मरीज सुबह से ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर खड़े रहते हैं. पर्ची बनने के बाद ओपीडी के बाहर लोगों को लंबी कतार लगी रहती है.

  • बुखार, सर्दी, खांसी और गले का इंफेक्शन बन रहा कारण

  • सदर अस्पताल के ओपीडी में 25% मरीजोंं की संख्या बढ़ी

ठंडे पदार्थों के सेवन से बचें : डॉ हर्ष

इएनटी विशेषज्ञ डॉ हर्ष कुमार ने बताया कि बदलते मौसम और ठंड के कारण सर्दी, खांसी और गले का इंफेक्शन बढ़ गया है. ठंडे पदार्थों का सेवन करने से बचें. गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. धूल भरी जगहों पर जाने से पहले मास्क का इस्तेमाल करें.

ठंड के कारण मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. सदर अस्पताल के ओपीडी में सामान्य दिनों में रोजाना लगभग एक हजार मरीज आते थे. अभी यह संख्या बढ़ कर 1,250 से अधिक हो गयी है. सबसे अधिक सर्दी, खांसी और सिर दर्द की शिकायत लेकर लोग आ रहे हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर सभी सीएचसी को भी जरूरी उपकरण रखने का निर्देश दिया गया है.

डॉ प्रभात कुमार, सिविल सर्जन, रांची

Also Read: Jharkhand Weather: दो सालों में इस साल सबसे गर्म रहा नवंबर महीना, IMD ने पहले ही जारी की थी चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें