रांची और हजारीबाग में जानें कब से कब तक दिखेगा सूर्य ग्रहण, रखें इन बातों का ध्यान

आज सूर्यग्रहण लग रहा है. इस खगोलीय घटना को देश भर में देखा जा सकता है. झारखंड में भी इसे देखा जा सकता है. झारखंड के रांची और हजारीबाग में इस ऐतिहासिक खगोलीय घटना को देखा जा सकता है. मौसम केंद्र रांची ने दोनों शहरों में सूर्यग्रहण देखे जाने का समय जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2022 1:51 PM

Ranchi News: आज सूर्यग्रहण लग रहा है. इस खगोलीय घटना को देश भर में देखा जा सकता है. झारखंड में भी इसे देखा जा सकता है. झारखंड के रांची और हजारीबाग में इस ऐतिहासिक खगोलीय घटना को देखा जा सकता है. मौसम केंद्र रांची ने दोनों शहरों में सूर्यग्रहण देखे जाने का समय जारी किया है. जारी सूचना के मुताबिक रांची में 4.48 बजे से 5.15 बजे तक और हजारीबाग में 4.46 से 5.14 बजे तक देखा जा सकेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से सूर्यग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देखने का आग्रह किया है. इससे आंख की रोशनी तक जा सकती है.

ऐसे लगता है सूर्यग्रहण

खगोल शास्त्र के अनुसार, जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी लगभग एक सीध में आ जाते हैं. तो इस खगोलीय घटना को सूर्य ग्रहण कहते हैं. सूर्य ग्रहण अमावस्या तिथि पर लगता है. 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण और तीसरा ग्रहण होगा. साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगा था. रांची में 26 मिनट और हजारीबाग मे 27 मिनट तक सूर्यग्रहण रहेगा.

ऐसे देखें सूर्यग्रहण

सूर्य ग्रहण को खुली आंखें से नहीं देखना चाहिए. इसे सुरक्षित तरीके से एल्युमिनाइज्ड माइलर, ब्लैक पॉलीमर, शेड नंबर 14 के वेल्डिंग ग्लास जैसे उचित फिल्टर का उपयोग करके या टेलीस्कोप द्वारा व्हाइट बोर्ड पर सूर्य की छवि देख सकते हैं. भले ही चंद्रमा सूर्य के अधिकांश भाग को छुपाता है, फिर भी यह आजीवन आंखों की क्षति और अंधापन का कारण बन सकता है.

सूर्यग्रहण के दौरान यह न करें

सूर्य ग्रहण या ग्रहण देखने के लिए चश्मे की बजाय पारंपरिक धूप चश्मा पहनना सुरक्षित और उचित नहीं है.

अपने कैमरे से ग्रहण की तस्वीरें लेने से बचें. यदि आपने उपयुक्त चश्मा नहीं पहना है तो यह खतरा हमेशा बना रहता है कि सूर्य की शक्तिशाली किरणें आपकी आंखों को चोट पहुंचा सकती है.

बच्चों को ग्रहण खुली आंखों से ग्रहण देखने से रोकें.

Next Article

Exit mobile version