Kurmi Protest: दो घंटे की वार्ता के बाद कुड़मियों का आंदोलन खत्म, 25 को रांची में होगी बैठक

Kurmi Protest Live Updates: एसटी के दर्जे की मांग को लेकर कुड़मी समाज के विभिन्न संगठनों ने एक बार फिर से आंदोलन किया. दिन भर झारखंड और ओडिशा में छह जगहों पर रेल ट्रैक पर जमे रहे. आखिरकार शाम को दो घंटे की वार्ता के बाद आंदोलन वापस लेने के लिए तैयार हुए. अब 25 सितंबर को रांची में झारखंड के मुख्य सचिव और टीआरआई के निदेशक के साथ उनकी वार्ता होगी. उसके बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. सुबह से ही रेल टेका, डहर छेका (रेल रोको-रास्ता रोको) आंदोलन की वजह से काफी संख्या में ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. सिल्ली-मुरी हाईवे पर नाकेबंदी की गई. धनबाद में धारा 144 लगा दिया गया.

By Nutan kumari | September 20, 2023 6:13 PM

मुख्य बातें

Kurmi Protest Live Updates: एसटी के दर्जे की मांग को लेकर कुड़मी समाज के विभिन्न संगठनों ने एक बार फिर से आंदोलन किया. दिन भर झारखंड और ओडिशा में छह जगहों पर रेल ट्रैक पर जमे रहे. आखिरकार शाम को दो घंटे की वार्ता के बाद आंदोलन वापस लेने के लिए तैयार हुए. अब 25 सितंबर को रांची में झारखंड के मुख्य सचिव और टीआरआई के निदेशक के साथ उनकी वार्ता होगी. उसके बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. सुबह से ही रेल टेका, डहर छेका (रेल रोको-रास्ता रोको) आंदोलन की वजह से काफी संख्या में ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. सिल्ली-मुरी हाईवे पर नाकेबंदी की गई. धनबाद में धारा 144 लगा दिया गया.

लाइव अपडेट

दो घंटे की वार्ता के बाद कुड़मियों का आंदोलन वापस

दो घंटे की वार्ता के बाद कुड़मियों का आंदोलन खत्म हो गया है. अब 25 सितंबर को कुड़मियों के नेताओं की राजधानी रांची में मुख्य सचिव और टीआरआई के प्रमुख के साथ बैठक होगी. इस बैठक में अगर उनकी मांगों पर सकारात्मक फैसला नहीं लिया गया, तो वे इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे.

झारखंड आंदोलनकारियों से वार्ता के लिए पहुंचे एडीएम लॉ एंड आर्डर

झारखंड आंदोलनकारियों के लिए वार्ता के लिए एडीएम लॉ एंड आर्डर पहुंच गए हैं. आरपीएफ एसी, एसडीपीओ बाघमारा, आंदोलनकारी अजीत महतो, मंटू महतो आदि हो रही है सीवाईएम के कमरे में वार्ता कमरे में किसी के जाने की इजाजत नहीं है.

Kurmi Protest LIVE: धनबाद के गोमो ट्रैक पर झूमर, नाच वाद्ययंत्र लेकर पहुंचे कुड़मी आंदोलनकारी

धनबाद के गोमो ट्रैक पर झूमर, नाच वाद्ययंत्र लेकर कुड़मी आंदोलनकारी पहुंच गए हैं और डांस कर रेलवे ट्रैक को जाम करने की कोशिश की.

Kurmi Protest LIVE: व्यापारियों ने ली राहत की सांस

कुड़मियों का आंदोलन स्थगित हो जाने पर बहरागोड़ा, बरसोल व पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम, मिदनापुर समेत कई सारे जगह का व्यापारियों ने राहत की सांस ली है. बताया गया कि आने वाले एक महीने के अंदर हिंदू धर्म के सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गा पूजा आ रहा है. और इसी समय अगर कुड़मियो का अनिश्चितकालीन बंदी हो जाता तो व्यापारियों के लिए काफी नुकसान उठाना पड़ता. कोलकाता हाई कोर्ट ने अनिश्चितकालीन बंदी में हस्तक्षेप करके हर प्रकार का होने वाले नुकसान से बचा दिया है.

सरायकेला-खरसावां के नीमडीह स्टेशन पर कुड़मी आंदोलनकारियों ने किया पथराव, पुलिस ने बरसाईं लाठियां

आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह स्टेशन में आहूत अनिश्चितकालीन रेल टेका ( रेल रोको) आंदोलन को लेकर स्टेशन आस-पास पुलिस बल में छावनी तब्दील कर दिया है. नीमडीह थाना प्रभारी तंजील खान, चांडिल के जीआरपी रमेश कुमार, जिला पुलिस बल,आरपीएफ और जीआरपीएफ मोर्चा संभाले हुए है. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कुड़मी आंदोलनकारियों को स्टेशन जाने की जिद पर अड़ गए. कुड़मियो के द्वारा पथराव भी किया गया. जिसके बाद पुलिस ने आंदोलकारी कुड़मियो पर लाठीचार्ज कर दिया. दिया. जिससे कुछ आंदोलनकारी घायल हो गया. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह में इलाज़ के लिए समाज के लोगो द्वारा ले जाया गया. वही घटना के चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, दंडाधिकारी सह सीओ सह बीडीओ संजय पांडे घटना स्थल पर पहुंचे ओर माइकिंग कर आंदोलकारीयो को धारा 144 के बारे बताते रहे. वही लाठी चार्ज के बाद नीमडीह रेलवे फाटक के दोनों ओर किसी भी व्यक्ति का आने जाने पर रोक लगा दी.

घाघरा हाल्ट में रेल रोको आंदोलन का असर, तीन हजार से ज्यादा की संख्या में महिला-पुरुष ट्रैक पर मौजूद

घाघरा हाल्ट में रेल रोको आंदोलन का स्वरूप बढ़ता जा रहा है. तीन हजार से ज्यादा की संख्या में महिला पुरुष ट्रैक पर मौजूद है. आंदोलन खत्म होने के इंतजार में चक्रधरपुर, राउरकेला और टाटानगर तीन एक्सप्रेस के हजारों यात्री फंसे हुए हैं. एसडीएम रीना हांसदा घाघरा हाल्ट पंहुची कर आंदोलनकारियों से बात करने का प्रयास कर रही है. झारखंड, ओडिशा और बंगाल से आंदोलनकारी पंहुच रहे हैं. 200 से ज्यादा की संख्या में रेल पुलिस और जिला पुलिस के जवान मौजूद हैं. महिला पुलिस भी आंदोलन स्थल पर डटे हुए हैं. रेल का कोई वरीय अधिकारी अब तक नहीं पंहुचा है. रेल रोको आंदोलन लंबा चलने का आसार है.

Kurmi Protest LIVE: कुड़मी आंदोलन में महिलाओं की हैं अहम भागीदारी

कुड़मी आंदोलन में महिलाओं की भी भागीदारी देखी जी रही है. इस आंदोलन में सभी एक से पांच नंबर तक प्लेटफॉर्म पर बैठी हुई हैं.

Kurmi Protest LIVE: सिल्ली बीडीओ ने कुड़मी आंदोलनकारियों को दी चेतावनी, कहा- रेलवे ट्रैक से हट जाए नहीं तो...

रांची : सिल्ली के बीडीओ ने कुड़मी आंदोलनकारियों को चेतावनी दी है कि रेलवे ट्रैक से हट जाए, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Kurmi Protest LIVE: गोमो स्टेशन के अंदर ट्रैक पर पहुंचे कुड़मी समर्थन, रोकने में पुलिस विफल

धनबाद के गोमो स्टेशन के अंदर ट्रैक पर कुड़मी समर्थन पहुंचे गए हैं. आंदोलनकारी को रोकने में पुलिस विफल हो गयी है.

उत्कल एक्सप्रेस चक्रधरपुर स्टेशन में फंसी, यात्री हैं हलकान

पश्चिमी सिंहभूम के हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर सुबह 9:16 से चल रहे रेल रोको आंदोलन साढ़े तीन घंटे से जारी है. उत्कल एक्सप्रेस चक्रधरपुर स्टेशन में फंसी हुई हैं. जिसके कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है. गीतांजली और अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस को कैंसल किया गया है. अप इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर, डाउन इस्पात एक्सप्रेस राउरकेला में खड़ी है. घाघरा हाल्ट में मौजूद प्रसाशनिक पदाधिकारियों से आंदोलनकारियों ने वार्ता की. लिखित आश्वाशन देने की बात प्रसाशन ने कही. समय के साथ साथ आंदोलनकारियों का हुजूम बढ़ रहा है. जिसके कारण रेलवे की परेशानी बढ़ने लगी है.

Kurmi Protest LIVE: धनबाद के गोमो जंक्शन के लिए निकले कुड़मी आंदोलनकारी, रेल रोकने की करेंगे कोशिश

अजीत महतो के नेतृत्व में धनबाद के गोमो जंक्शन के लिए कुड़मी आंदोलनकारी निकल गए हैं. वहां रेल रोकने की कोशिश करेंगे.

Kurmi Protest LIVE: घाघरा हाल्ट में लगा धारा 144, डीसी को बुलाने की मांग पर अड़े आंदोलनकारी

मुंबई-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग के घाघरा हाल्ट पर लगातार दो घंटे से रेलवे ट्रैक जाम है. रेल डीएसपी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वार्ता के लिए पंहुचे गए हैं. अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. ट्रेनों के रिस्टोरेशन के बाद विभिन्न यात्री ट्रेनों के परिचालन में विलंब हो रहा है. पुरी हृषिकेश उत्कल एक्सप्रेस जाम के कारण फंसी हुई है. घाघरा हाल्ट में धारा 144 लागू कर दी गई है. डीएसपी ने आंदोलनकारी को इसकी जानकारी दी है. आंदोलनकारी वार्ता के लिए डीसी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं.

Kurmi Protest LIVE: रेल रोको आंदोलन को लेकर सिल्ली-मुरी हाईवे पर नाकाबंदी, की जा रही चेकिंग

कुर्मी समाज द्वारा रेल रोको आंदोलन को लेकर रांची के सिल्ली-मुरी हाईवे पर नाकाबंदी की गई है. सभी की चेकिंग की जा रही है.

Kurmi Protest LIVE: धनबाद के तोपचांची में धारा 144 लागू, सभी दुकानें हैं बंद

धनबाद के तोपचांची प्रखंड के हरिहरपुर थाना क्षेत्र में धारा 144 लागू है. जिसके कारण गोमो का बाजार, ठेला, खोमचा, घुमटी, सब्जी मार्केट आदि को बंद करा दिया गया.

Kurmi Protest LIVE: रांची के मुरी जंक्शन के पास आंदोलनकारियों को रेकने के लिए चेकिंग व्यवस्था

रांची के मुरी जंक्शन के पास कुड़मी आंदोलनकारियों को रेलवे परिसर तक जाने से रोकने के लिए चेकिंग व्यवस्था लगाई गई. बता दें कि यहां अनिश्चितकालीन रेल टेका (रेल चक्का जाम ) किये जाने की सूचना है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अत्यधिक संख्या में लोगों के विभिन्न क्षेत्रों से प्रस्थान किए जाने की सूचना है. इस क्रम में सरकारी काम-काज में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था बाधित होने एवं विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने तथा लोक परिशांति भंग होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस आलोक में धारा 144 भी लगा दिया है.

Kurmi Protest LIVE: गोमो में सामान्य रोल रोको आंदोलन

गोमो में दो आंदोलनकारी बाइक से स्टेशन मोड होते हुए लोको बाजार की ओर चले गए. स्टेशन मोड में रुकना भी मुनासिब नहीं समझा. जबकि एक आंदोलनकारी को शहीद सदानंद झा रेलवे मार्केट के पास टहलते हुए देखा गया. इसके अलावा कोई भी आंदोलनकारी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है.

Kurmi Protest LIVE: सरायकेला-खरसावां के नीमडीह स्टेशन के पास भारी संख्या में जुट रहे कुड़मी समुदाय के लोग

आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह स्टेशन में आहूत अनिश्चितकालीन रेल टेका ( रेल रोको) आंदोलन को लेकर स्टेशन आस-पास पुलिस बल में छावनी तब्दील कर दिया है. नीमडीह थाना प्रभारी तंजील खान, चांडिल के जीआरपी रमेश कुमार, जिला पुलिस बल,आरपीएफ और जीआरपीएफ मोर्चा संभाले हुए है. किसी तरह से कुड़मी आंदोलनकारियों को स्टेशन जाने से पहले रोक दिया है. वहीं रेल टेका ( रेल रोको) आंदोलन को लेकर भारी संख्या में कुड़मी समुदाय के लोग जुटने लगे है. पुलिस ने रघुनाथपुर-पटमदा सड़क मार्ग स्थित नीमडीह रेलवे फाटक के समीप सभी कुड़मी आंदोलन कारीयों को रोक दिया गया है. वहीं कुड़मी आंदोलन को देखते हुए एसडीएम रंजीत लोहरा ने नीमडीह स्टेशन के आस-पास 144 धारा लागू कर दिया है. कुड़मी समाज ने अनुसूचित जनजाति में शामिल करने,कुड़माली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने और आदिवासी सारना धर्म कोड लागू करने की मांग पर आदिवासी कुड़मी समाज ने अनिश्चितकालीन रेल टेका( रेल रोको) आंदोलन की घोषणा किया था.

]

Kurmi Protest LIVE: धनबाद में जुट रहे आंदोलकारी, बैरिकेडिंग कर कई जगहों को किया सड़क जाम

धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र के हरिणा मुख्य मार्ग पर स्थित खेसमी गांव के समीप अजीत महतो के नेतृत्व में आंदोलकारी जुट रहे हैं. सीओ सह मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह दलबल के साथ खेसमी गांव, गोमो फ्लाई ओवर, गोमो गुरुद्वारा, पावर हाउस, आरपीएफ शिव मंदिर के समीप बैरिकेडिंग कर आने-जाने वालों पर निगरानी व जांच के बाद जाने दिया जा रहा है.

Kurmi Protest LIVE: झारखंड में रेल रोको आंदोलन का दिख रहा असर

पश्चिमी सिंहभूम के घाघरा हाल्ट में अप डाउन लाइन को जाम कर सैकड़ों कुड़मी समाज के लोग नारेबाजी कर रहे हैं. अप और डाउन लाइन पर एक कंटेनर ट्रेन और एक गुड्स ट्रैन जाम में फंसी हुई है. अनिश्चितकालीन रेल रोको की है तैयारी, हजारों लोगो के खाने और रहने की व्यवस्था है. आंदोलनकारियों को ट्रैक से हटाने के लिए पुलिस निवेदन कर रही है. आंदोलनकारी हटने को तैयार नहीं है. वार्ता के लिए अब तक कोई वरीय पदाधिकारी नहीं पंहुचे हैं.

Next Article

Exit mobile version